सीहोर: मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए सीहोर जिले में भारी बरसात के पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को जिले के भैरुंदा, रेहटी, बुधनी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई. भैरुंदा में 75, रेहटी में 132 तो बुधनी में 182 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. जिले में सुबह से तेज बरसात का दौरा शुरू हो चुका है. तीनों ही तहसील मुख्यालय का संपर्क ग्रामीण अंचलों के साथ ही मुख्य सड़क मार्ग से पूरी तरह कट गया. रेहटी नगर में बारिश से सबसे अधिक नुकसान की बात कही जा रही है.
निचली बस्तियां हुई जलमग्न
जिले में हो रही तेज बारिश से भब्बड़ नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं नगर की निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है और बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर 5 से 6 फीट पानी भर गया है. बाढ़ का पानी घरों व दुकानों में घुस गया है. जिससे व्यापारियों को लगभग 50 लाख रुपए से भी अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. बता दें कि चकल्दी के मुख्य चौक बाजार में तीन से चार फीट पानी भर जाने से व्यापारियों को अपनी दुकानों का सामान खाली करना पड़ा.
तहसील मुख्यालय से कई गांवों का टूटा संपर्क
भैरुंदा में नाले का पानी उफान के चलते निचली बस्तियों में भर गया है. वहीं बस स्टैंड सहित बस शास्त्री कॉलोनी भी जलमग्न दिखी. पानी की निकासी के अभाव में अस्पताल परिसर पूरी तरह पानी से डूबा. तेज बरसात होने से तहसील मुख्यालय का संपर्क आसपास के सभी ग्रामों से कट गया है. बारिश के कारण श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा का त्यौहार मनाने मंदिर नहीं पहुंच पाए.
यहां पढ़ें... तेज बारिश से इटारसी में बाढ़ के हालात, जीआरपी थाना भी हुआ जलमग्न अब जमकर बरसेंगे बदरा, शुरू होने जा रहा मॉनसून का असली खेल, 20 जुलाई से हाई अलर्ट |
नदी-नालों में आए उफान से सड़कें डूबी
सेमलपानी में सीप नदी, अजनाल नदी का पानी पुल पर आ जाने से 4 घंटे से भी अधिक समय तक सड़क डूबी रहीं. जिससे आवाजाही बाधित हो गई थी. वहीं इंदौर भोपाल सड़क मार्ग पर पांडा गांव स्थित सीप नदी में ऊपर से पानी बह रहा था. यहां पर सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी. सातदेव में भी नर्मदा नदी से मिलने वाली सहायक नदियों में पानी आ जाने से सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं. यही स्थिति भोपाल रोड पर नंदगांव के पास अंबर नदी पर देखने को मिली. समाचार लिखे जाने तक सड़कों का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ था.