सीहोर: भोपाल ईडी ने बीते 5 दिसंबर को सीहोर के आष्टा में कारोबारी मनोज परमार के घर छापामार कार्रवाई की थी. आज शुक्रवार को मनोज परमार और उनकी पत्नी का शव घर में मिला है. पुलिस इसे सुसाइड मानकर चल रही है. बता दें कि ईडी ने मनोज परमार के आष्टा के शांति नगर स्थित घर और इंदौर स्थित चार ठिकानों पर छापा मारकर साढ़े तीन लाख रुपए भी फ्रीज किए थे. दंपत्ति की मौत पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दिग्विजय सिंह ने लगाए ED पर आरोप
दिग्विजय सिंह ने अपने 'X' हेंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''आष्टा सिहोर जिला मप्र के मनोज परमार को बिना कारण ED द्वारा परेशान किया जा रहा था. मनोज परमार के बच्चों ने राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के समय गुल्लक भेंट की थी. मनोज के घर पर ED के Assistant Director भोपाल संजीत कुमार साहू द्वारा रेड की गई थी. मनोज अनुसार उस पर रेड इसलिए डाली गई क्योंकि वह कांग्रेस का समर्थक है. मैंने मनोज के लिए वकील की व्यवस्था भी कर दी थी. लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है मनोज इतना घबराया हुआ था कि आज उसने व उसकी पत्नी ने आज सुबह आत्म हत्या कर ली. मैं इस प्रकरण में Director ED से निष्पक्ष जाँच की मांग करता हूँ.''
जीतू पटवारी बोले-'ईडी के दवाब में सरकारी हत्या'
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी आष्टा पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''ईडी के दबाव में हुई यह "सरकारी हत्या" देश में स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का सबसे बड़ा मामला है. पीएम नरेंद्र मोदी के "नए भारत" पर लगा यह कलंक मध्यप्रदेश के साथ, आज पूरा देश देख रहा है. फिर दोहरा रहा हूं कि सीहोर जिले का आष्टा ED के आतंक का नया अड्डा बनकर सामने आया है. मनोज परमार और उनकी पत्नी ने आत्महत्या नहीं की है. भाजपा के दबाव में उनकी "सरकारी-हत्या" हुई है.''
जीतू पटवारी ने 'X' हेंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''परमार दंपति के बच्चों का स्पष्ट आरोप है कि "बार-बार भाजपा ज्वाइन करने का दबाव बनाया जा रहा था. कसूर सिर्फ यह था, बच्चों ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी को गुल्लक भेंट की थी. नफरत की इस राजनीति ने आज बेकसूर बच्चों को अनाथ कर दिया.''
ईडी के दबाव में हुई यह " सरकारी हत्या" देश में स्वतंत्र जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का सबसे बड़ा मामला है! @narendramodi जी के "नए भारत" पर लगा यह कलंक मध्यप्रदेश के साथ, आज पूरा देश देख रहा है! https://t.co/ShjMXVsyvS pic.twitter.com/XHoIPP6gjO
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 13, 2024
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामले में सीहोर एसपी दीपक शुक्ला का कहना है कि, ''शुक्रवार सुबह कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस, फोरेंसिक और हमारी तकनीकी टीमें मौके पर पहुंची हैं. जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं उसे जांच में लिया है. इसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है, परिजन के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.''
मैं दुर्भावना से भरी इस राजनीतिक कार्रवाई का विरोध करने आष्टा पहुंच रहा हूं! फिर दोहरा रहा हूं कि सीहोर जिले का आष्टा ED के आतंक का नया अड्डा बनकर सामने आया है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 13, 2024
श्री मनोज परमार जी और उनकी पत्नी ने आत्महत्या नहीं की है! @BJP4India के दबाव में उनकी " सरकारी-हत्या" हुई है!… https://t.co/feFfIa5A95
- मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में नाबालिग खिलाड़ी ने की आत्महत्या, अशोकनगर में खेल अधिकारी हैं पिता
- रिटायर्ड फौजी ने सनक में पत्नी को मारी गोली, बेटे पर तानी बंदूक फिर की आत्महत्या
मृतक पर बैंक घोटाले का आरोप था
गौरतलब है कि वर्ष 2017 में आष्टा की पंजाब नेशनल बैंक में करीब छह करोड़ रुपए के फर्जी ऋण मामला सामने आया था. जिसमें यह मामला आष्टा पुलिस के साथ सीबीआई के हाथ में पहुंचा था. पीएनबी के राजेंद्र मोहन नायर ने वर्ष 2017 में फर्जी ऋण के मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. मृतक मनोज परमार पर घोटाले के आरोप लगे थे. ईडी ने इंदौर और आष्टा में छापामार कार्रवाई के दौरान बेनामी दस्तावेज और नकदी जब्त की है. ईडी भोपाल जोनल कार्यालय के अनुसार यह कार्यवाही पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के अंतर्गत की गई थी.