सीहोर : मुर्दे की तरह बाइक के अंतिम संस्कार करने के इस अनोखे मामले ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है. इछावर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार को जब पत्रकारों ने इस घटना से अवगत कराया तो वे भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा, 'फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि बाइक किसकी है और श्मशान घाट कैसे पहुंची. किसी ने मामला भी दर्ज नहीं कराया है. घटना की जांच की जा रही है'. वहीं श्मशान में चिता की तरह सुलगती बाइक पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
लकड़ी-कंडे लगाकर जलाई बाइक
इस घटना को लेकर पुलिस का ये भी मानना है कि संभवत: आपसी रंजिश में बदला लेने की नीयत से किसी की बाइक जलाई गई है लेकिन इस तरह श्मशान लाकर बाइक जलाने की हिम्मत आखिर कौन कर सकता है ये सवाल सबके मन में है. श्मशान की देखरेख करने वालों का मानना है कि बाइक को रात के वक्त ही जलाया गया है. बाकायदा शवदाह के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी और कंडे लगाकर मोटरसाइकिल को जलाया गया.
माना ये भी जा रहा है कि चोरों ने पकड़े जाने के डर से बाइक को ठिकाने लगाने के लिए आग लगा दी, या ये किसी बड़ी वारदात का हिस्सा भी हो सकती है. फिलहाल बाइक की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये किसकी है.