ETV Bharat / state

सीहोर में नाबालिगों पर भैरव बाबा का मंदिर खंडित करने का आरोप , 15 दिन में दूसरी घटना, भड़का बजरंग दल - Sehore Bhairav Baba Temple - SEHORE BHAIRAV BABA TEMPLE

सीहोर में नाबालिग बच्चों द्वारा भैरव बाबा के मंदिर में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पूरे शहर का माहौल गरमाया हुआ है. नाराज बजरंग दल ने चक्का जाम कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है.

SEHORE BHAIRAV ​​BABA TEMPLE
आक्रोशित बजरंग दल ने सीहोर में किया प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 6:29 PM IST

सीहोर। शहर के बड़े बाजार स्थित भैरव बाबा के मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो असामजिक तत्व दिखाई दे रहे हैं. वे दोनों नाबालिग बच्चे हैं. मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों में रोष है. हिंदू सगंठन को सदस्यों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.

भैरव बाब मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ (ETV Bharat)

बजरंग दल ने शहर में किया चक्का जाम

सीहोर के बड़े बाजार स्थित भैरव बाबा के मंदिर में तोड़फोड़ होने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में चक्का जाम किया है. साथ ही मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीहोर कोतवाली थाने में जमकर नारेबाजी की. मिली शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिगों के पिता को गिरफ्तार किया है.

15 दिन में मंदिर में तोड़फोड़ की दूसरी घटना

सीहोर शहर में 15 दिन में ये दूसरी घटना है. भैरव बाबा के मंदिर में तोड़फोड़ की खबर से शहर का माहौल गर्माया हुआ है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने इस मामले को लकेर सीहोर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में व्यापारी व अन्य नागरिक मौजूद थे. इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश था और लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है.

यहां पढ़ें...

मंदसौर के मिशनरी स्कूल में ABVP नेताओं का हंगामा, तोड़फोड़ कर धरने पर बैठे

भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, बिजली ऑफिस में की तोड़फोड़, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बजरंग दल ने बुलडोजर कार्रवाई की मांग की

नाराज हिंदू संगठनों ने आराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की है. उनका कहना था कि ऐसे आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा कि अगर प्रशासन इनके घर पर बुलडोजर नहीं चलता है, तो उग्र आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. बजरंग दल के लोगों ने कहा कि एक 5 साल का बच्चा सुनियोजित तरीके से भैरू बाबा की मूर्ति को तोड़ रहा है. असामाजिक तत्व बच्चों को आगे कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

सीहोर। शहर के बड़े बाजार स्थित भैरव बाबा के मंदिर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो असामजिक तत्व दिखाई दे रहे हैं. वे दोनों नाबालिग बच्चे हैं. मंदिर में तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों में रोष है. हिंदू सगंठन को सदस्यों ने कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है.

भैरव बाब मंदिर में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़ (ETV Bharat)

बजरंग दल ने शहर में किया चक्का जाम

सीहोर के बड़े बाजार स्थित भैरव बाबा के मंदिर में तोड़फोड़ होने पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में चक्का जाम किया है. साथ ही मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सीहोर कोतवाली थाने में जमकर नारेबाजी की. मिली शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिगों के पिता को गिरफ्तार किया है.

15 दिन में मंदिर में तोड़फोड़ की दूसरी घटना

सीहोर शहर में 15 दिन में ये दूसरी घटना है. भैरव बाबा के मंदिर में तोड़फोड़ की खबर से शहर का माहौल गर्माया हुआ है. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने इस मामले को लकेर सीहोर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में व्यापारी व अन्य नागरिक मौजूद थे. इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश था और लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे. लोगों का कहना था कि असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है.

यहां पढ़ें...

मंदसौर के मिशनरी स्कूल में ABVP नेताओं का हंगामा, तोड़फोड़ कर धरने पर बैठे

भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, बिजली ऑफिस में की तोड़फोड़, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बजरंग दल ने बुलडोजर कार्रवाई की मांग की

नाराज हिंदू संगठनों ने आराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने की प्रशासन से मांग की है. उनका कहना था कि ऐसे आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने कहा कि अगर प्रशासन इनके घर पर बुलडोजर नहीं चलता है, तो उग्र आंदोलन करेंगे. इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. बजरंग दल के लोगों ने कहा कि एक 5 साल का बच्चा सुनियोजित तरीके से भैरू बाबा की मूर्ति को तोड़ रहा है. असामाजिक तत्व बच्चों को आगे कर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.