पटना: भारत में नागरिकता संशोधन कानून लागू हो गया है. इसको देखते हुए बिहार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं बिहार के जो भी सीमावर्ती क्षेत्र हैं, वहां सुरक्षा-व्यवस्था और टाइट कर दी गई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक और वरीय पुलिस अधीक्षक को सावधान रहने को कहा गया है. इस कड़ी में राजधानी पटना में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. देर रात राजधानी पटना के कई थाना क्षेत्र में पुलिस बल और अर्ध सैनिक बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.
CAA लागू होने के बाद पटना में सुरक्षा बढ़ी: नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सभी पुलिस अधीक्षक और वरीय पुलिस अधीक्षक अलर्ट मोड पर रहेंगे. वहीं सोमवार की देर शाम एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने साफ तौर से निर्देश दिया है कि तमाम जिलों में सुरक्षा व्यवस्था तैनात रहेगी.
संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी: बिहार के सभी 38 जिलों में स्थानीय स्तर पर पुलिस थानों को भी सूचित किया गया है कि वह स्थानीय स्तर पर विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लगातार सक्रिय रहें. साथ ही संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दें. विशेष रूप से सीमांचल जिलों में विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इस कड़ी में राजधानी पटना के सुलतानगंज थाना, बहादुरपुर थाना, आलमगंज थाना और फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में पुलिस ने देर रात तक फ्लैग मार्च किया.
ये भी पढ़ें:
CAA पर अधिसूचना जारी होते ही बिहार में सियासी उबाल, समर्थन में सत्ता पक्ष तो विपक्ष कर रहा विरोध
CAA लागू होते ही किशनगंज के सीमावर्ती इलाकों में सख्ती, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर
क्या है सीएए, मुस्लिमों को इस कानून से क्यों रखा गया है बाहर, जानें