पटना : 26 जनवरी को लेकर राजधानी पटना अलर्ट मोड में है. राजधानी पटना के चौक चौराहा के साथ-साथ भीड़ भाड़ वाली जगह पर सिविल ड्रेस में पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रहेगी और राजधानी में लगी तीसरी आंख से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी. 26 जनवरी के मौके राजधानी पटना के टॉप फाइव जगह के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. जहां पर लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा होती है. 26 जनवरी को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए क्या कुछ निर्देश दिया गया है.
पटना जंक्शन की सुरक्षा बढ़ी : राजधानी के पटना जंक्शन पर जहां पर प्रतिदिन 2 से 3 लाख रेलयात्री सफर करते हैं. पटना जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था में आरपीएफ और जीआरपी की टीम प्रतिदिन मुस्तैद रहती है. 26 जनवरी को लेकर डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा रेल परिसर से लेकर सभी प्लेटफॉर्मों की जांच कराई गई. वहीं हनुमान मंदिर छोड़ और करबिगहिया छोड़ पर लगे बैग स्कैनर मशीन से लोगों के बैग थैले की जांच कर प्लेटफार्म पर जाने की अनुमति दी जा रही है.
संदिग्ध लोगों पर रखी जा रही नजर : सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्लेटफार्म से लेकर रेल परिसर में लगे कैमरे के माध्यम से संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. आरपीएफ जीआरपी की टीम सिविल ड्रेस में प्लेटफार्म पर गश्त कर रहे हैं. पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था है. महावीर मंदिर के गेट पर महिला और पुरुष सिपाही हमेशा मुस्तैद रहते हैं. हनुमान मंदिर के पास में बने चेक पोस्ट पर पुलिस बल सुबह से लेकर देर रात तक लोगों पर नजर बनाए रखते हैं.
शहर में बढ़ा दी गई है गश्त : पुलिस बल की टीम 26 जनवरी को लेकर ग्रस्त टीम बढ़ा दी है. इससे किसी प्रकार की शहर में कोई अनहोनी ना हो. राजधानी पटना का हृदय कहे जाने वाला डाक बंगला चौराहा और डाक बंगला चौराहे के पास में मौर्यालोक का इलाका हमेशा लोगों से भरा पड़ा रहता है. ऐसे में डाक बंगला से लेकर के मौर्य लोक के इलाकों में पुलिस प्रशासन की टीम सिविल ड्रेस में मुस्तैद रहेगी. पेट्रोलिंग टीम मौर्यालोक और डाक बंगला चौराहे पर नजर बनाए रखने के लिए दिन-रात गश्त करेगी.
डाक बंगला चौराहे पर लगे 30 सीसीटीवी कैमरे : इतना ही नहीं डाक बंगला चौराहा मौर्य लोक के पास में लगे 30 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे से भी लोगों पर नजर रखी जाएगी. जिससे कि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो. पटना जू जहां पर प्रतिदिन हजारों कि संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं. 26 जनवरी के मौके पर पटना जू में भी काफी संख्या में लोग पहुंचकर घूमने का काम करेंगे. पुलिस प्रशासन की नजर पटना जू पर है. जू के अंदर और गेट पर सिविल ड्रेस में पुलिस प्रशासन की टीम लोगों पर नजर रखेगी और गेट एक और गेट दो पर पुलिस की ग्रस्त टीम मौजूद रहेगी.
गांधी मैदान में सख्त रहेगी सुरक्षा : पटना का गांधी मैदान जहां पर 26 जनवरी का मुख्य समारोह होना है. 26 जनवरी को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गांधी मैदान के साथ-साथ राजधानी के विभिन्न होटलों ,भीड़ भार वाले इलाकों और चौक चौराहो पर पुलिस की टीम मुस्तादी से नजर बनाई हुई है. आज से लेकर कल तक पेट्रोलिंग टीम को निर्देश दिया गया है कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर विशेष नजर रखें.
"गांधी मैदान के सभी गेटों पर वरीय अधिकारी के मौजूदगी रहेगी. पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी इंतजाम की गई है परिंदा भी पर नहीं मार सके. इस पर विशेष ध्यान रखा गया है. सभी थाना प्रभारी को गश्त बढ़ाने और भीड़ भार वाली जगह पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया गया है."- राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना
ये भी पढ़ें : हाजीपुर जंक्शन पर कई ट्रेनों में हुई सघन जांच, गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी