रांचीः राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट के सबसे ऊपरी माले से गिरकर अपार्टमेंट के एक गार्ड की मौत हो गई है. गार्ड के परिजन मामले को संदेहास्पद बता रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बिल्डर मौत की वजह हादसा बता रहा है.
पलामू का रहने वाला था गार्ड
झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले 30 वर्षीय पुरुषोत्तम तिवारी की रांची के निर्माणाधीन अपार्टमेंट की छत से गिरने की वजह से मौत हो गई. वीएसएफ सिक्योरिटी कंपनी में नौकरी करने वाले पुरुषोत्तम तिवारी की मौत किन परिस्थितियों में हुई है नामकुम पुलिस इसकी जांच कर रही है.
छत पर सो रहा था गार्ड
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पुरुषोत्तम तिवारी शुक्रवार की रात निर्माणाधीन अपार्टमेंट के सबसे ऊपरी तले की छत पर सो रहा था. छत से गिरने की वजह से उसकी मौत हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि सोने के समय ही डिसबैलेंस होने की वजह से पुरुषोत्तम तिवारी निर्माणाधीन अपार्टमेंट की छत से नीचे जा गिरा. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि सुलोचना कृपा गार्डन नामक निर्माणाधीन अपार्टमेंट की सबसे ऊपर वाले छत की ढलाई हाल में ही हुई थी. जिसकी वजह से छत की घेराबंदी नहीं हो पाई थी.
पलामू से परिजन पहुंचे रांची
नामकुम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. पुरुषोत्तम तिवारी की मौत की सूचना पर पलामू से उसके परिजन भी रांची पहुंच गए हैं. परिजनों के अनुसार अभी एक महीने पहले ही पुरुषोत्तम तिवारी गार्ड की नौकरी करने के लिए रांची आया था. उन्हें पूरा मामला संदेहास्पद लग रहा है. ऐसे में परिजनों ने मामले की गहराई से जांच करने की मांग पुलिस से की है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति होगी स्पष्टः थाना प्रभारी
इस संबंध में नामकुम थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर भी काफी कुछ सामने आएगा. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
रांची में कांटा टोली फ्लाईओवर निर्माण के दौरान हादसा, इंजीनियर की मौत