ETV Bharat / state

सुकमा में जवानों की नेक पहल, बीमार आदिवासी महिला को कंधे पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया - soldiers took sick woman hospital - SOLDIERS TOOK SICK WOMAN HOSPITAL

सुकमा में जवानों ने बीमार आदिवासी महिला की मदद की. जवानों ने महिला को कंधे पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

tribal woman to hospital In Sukma
जवानों ने की बीमार आदिवासी महिला की मदद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2024, 10:58 PM IST

कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल (ETV Bharat)

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. अंदरूनी क्षेत्र के कई गांव जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है. बारिश के दिनों में अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को उपचार के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है. ऐसी ही एक तस्वीर एक बार फिर सुकमा जिले से सामने आई है. गंभीर बीमारी से ग्रसित महिला को नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने कंधे पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद मरीज को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

जवानों ने बीमार महिला की मदद की: मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के पेंटापाड़ इलाके में सीआरपीएफ 50वीं बटालियन के कमांडेंट प्रेमजीत कुमार और द्वितीय कमान अधिकारी अमृतेश कुमार के निर्देश पर जवान सर्चिंग के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान एक आदिवासी महिला गांव में बीमारी से कराह रही थी. बीमारी से ग्रसित महिला पर जवानों की नजर पड़ी. जवानों ने बीमार महिला को कंधे पर उठाकर करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया.

जवानों की मदद से अस्पताल पहुंची महिला: दरअसल, भारी बारिश के कारण कच्ची सड़क पूरी तरह खराब हो गई थी. एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पा रही थी. जवानों ने महिला को एम्बुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद महिला को अस्पताल तक पहुंचाया गया. इसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो देख हर कोई जवानों की तारीफ कर रहै है.

अक्सर देखने को मिलती है ऐसी तस्वीरें: बता दें कि बस्तर में आए दिन ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है. सुविधाओं के अभाव में अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण की मदद से मरीजों को अस्पताल या एम्बुलेंस तक नदी, नालों और पहाड़ों को पार करके पहुंचाते हैं.

बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवान बने देवदूत, भयंकर बाढ़ में बचाई गर्भवती महिला और बच्चे की जान - Bijapur security forces
कांकेर में बाढ़ में फंसा नेताजी का काफिला, बीएसएफ के जवानों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू - BJP Leaders convoy stuck in flood
दंतेवाड़ा के शंखनी डंकनी में फंसी महिला को जवानों ने दी नई जिंदगी - woman Rescue in Dantewada

कंधे पर उठाकर पहुंचाया अस्पताल (ETV Bharat)

सुकमा: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. अंदरूनी क्षेत्र के कई गांव जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है. बारिश के दिनों में अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को उपचार के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता है. ऐसी ही एक तस्वीर एक बार फिर सुकमा जिले से सामने आई है. गंभीर बीमारी से ग्रसित महिला को नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों ने कंधे पर उठाकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद मरीज को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

जवानों ने बीमार महिला की मदद की: मिली जानकारी के अनुसार सुकमा जिले के पेंटापाड़ इलाके में सीआरपीएफ 50वीं बटालियन के कमांडेंट प्रेमजीत कुमार और द्वितीय कमान अधिकारी अमृतेश कुमार के निर्देश पर जवान सर्चिंग के लिए निकले हुए थे. इसी दौरान एक आदिवासी महिला गांव में बीमारी से कराह रही थी. बीमारी से ग्रसित महिला पर जवानों की नजर पड़ी. जवानों ने बीमार महिला को कंधे पर उठाकर करीब 3 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क तक पहुंचाया.

जवानों की मदद से अस्पताल पहुंची महिला: दरअसल, भारी बारिश के कारण कच्ची सड़क पूरी तरह खराब हो गई थी. एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पा रही थी. जवानों ने महिला को एम्बुलेंस तक पहुंचाया. इसके बाद महिला को अस्पताल तक पहुंचाया गया. इसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो देख हर कोई जवानों की तारीफ कर रहै है.

अक्सर देखने को मिलती है ऐसी तस्वीरें: बता दें कि बस्तर में आए दिन ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है. सुविधाओं के अभाव में अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण की मदद से मरीजों को अस्पताल या एम्बुलेंस तक नदी, नालों और पहाड़ों को पार करके पहुंचाते हैं.

बीजापुर में सुरक्षाबलों के जवान बने देवदूत, भयंकर बाढ़ में बचाई गर्भवती महिला और बच्चे की जान - Bijapur security forces
कांकेर में बाढ़ में फंसा नेताजी का काफिला, बीएसएफ के जवानों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू - BJP Leaders convoy stuck in flood
दंतेवाड़ा के शंखनी डंकनी में फंसी महिला को जवानों ने दी नई जिंदगी - woman Rescue in Dantewada
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.