ETV Bharat / state

हरियाणा में कल होगा मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - Haryana assembly elections 2024 - HARYANA ASSEMBLY ELECTIONS 2024

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हरियाणा में कल मतदान होना है.

Haryana Assembly Elections 2024
Haryana Assembly Elections 2024 (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 4, 2024, 12:26 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 एक दिन बाद 5 अक्टूबर को होना है. एक ही दिन सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. 8 अक्टूबर, मंगलवार को चुनाव के नतीजे भी एक दिन में ही आ जाएंगे. जिसके मद्देनजर हरियाणा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जगह-जगह नाकाबंदी की जाएगी. पुलिस टीम जगह-जगह तैनात होगी. पोलिंग बूथ पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा रहेगा. कुल मिलाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव होंगे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती: पुलिस महानिदेशक के मुताबिक, अर्धसैनिक बलों की 49 कंपनियों समेत हिसार मंडल में 68 निरीक्षक 549 एनजीओ समेत 6587 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे. सीसीटीवी से जगह-जगह नजर रखी जाएगी. वहीं, बाहरी लोगों को 48 घंटे पहले चुनावी क्षेत्र छोड़ना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान वाले दिन बाहरी इलाकों से आने वाले लोगों से पूछताछ की जाएगी. उनकी तलाशी भी ली जाएगी. संतोषजनक जवाब देने पर ही एंट्री मिल सकेगी.

असमाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई: एडीजीपी ने हिसार मंडल के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि हिसार मंडल में तैना पेट्रोलिंग पार्टियों को हाई अलर्ट मोड में रखे व तीन, चार घंटे की प्रगति रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करे. चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्ती बनाए रखने के लिए सख्त हिदायत दी व खुफिया तंत्र को अधिक सक्रिय रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा अकसर असामाजिक तत्व झूठी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. इस संबंध में सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए साइबर सैल को अलर्ट मोड में रखने के सख्त आदेश जारी हुए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: जिला हिसार में हिसार पुलिस के अतिरिक्त आईआरबी, कमांडो, दुर्गा एपी के 246 जवान व अर्धसैनिक बलों की 9 कंपनियां तैनात की गई है. पुलिस जिला हांसी में एचएपी, कमांडो के 72 जवानों समेत 06 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है. जींद में एचएपी की चार कंपनियां, कमांडो, दुर्गा शक्ति समेत हरियाणा पुलिस के अन्य जिलों से चार कंपनियों समेत अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां तैनात की गई है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सावधानी बरतने और माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने के साथ-साथ शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 5 हजार करोड़ के ड्रग्स मामले पर हरियाणा में बवाल - Delhi drugs case

ये भी पढ़ें: हरियाणा में मतदान से ठीक पहले आया PM मोदी का बड़ा संदेश, लोगों ने सुन लिया तो 'तीसरी बार, बीजेपी सरकार' - PM Modi Post on Haryana Election

हिसार: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 एक दिन बाद 5 अक्टूबर को होना है. एक ही दिन सूबे की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. 8 अक्टूबर, मंगलवार को चुनाव के नतीजे भी एक दिन में ही आ जाएंगे. जिसके मद्देनजर हरियाणा प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जगह-जगह नाकाबंदी की जाएगी. पुलिस टीम जगह-जगह तैनात होगी. पोलिंग बूथ पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा रहेगा. कुल मिलाकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव होंगे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती: पुलिस महानिदेशक के मुताबिक, अर्धसैनिक बलों की 49 कंपनियों समेत हिसार मंडल में 68 निरीक्षक 549 एनजीओ समेत 6587 पुलिस कर्मचारी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात रहेंगे. सीसीटीवी से जगह-जगह नजर रखी जाएगी. वहीं, बाहरी लोगों को 48 घंटे पहले चुनावी क्षेत्र छोड़ना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. मतदान वाले दिन बाहरी इलाकों से आने वाले लोगों से पूछताछ की जाएगी. उनकी तलाशी भी ली जाएगी. संतोषजनक जवाब देने पर ही एंट्री मिल सकेगी.

असमाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई: एडीजीपी ने हिसार मंडल के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए कि हिसार मंडल में तैना पेट्रोलिंग पार्टियों को हाई अलर्ट मोड में रखे व तीन, चार घंटे की प्रगति रिपोर्ट लेना सुनिश्चित करे. चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर सख्ती बनाए रखने के लिए सख्त हिदायत दी व खुफिया तंत्र को अधिक सक्रिय रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा अकसर असामाजिक तत्व झूठी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. इस संबंध में सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखने के लिए साइबर सैल को अलर्ट मोड में रखने के सख्त आदेश जारी हुए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम: जिला हिसार में हिसार पुलिस के अतिरिक्त आईआरबी, कमांडो, दुर्गा एपी के 246 जवान व अर्धसैनिक बलों की 9 कंपनियां तैनात की गई है. पुलिस जिला हांसी में एचएपी, कमांडो के 72 जवानों समेत 06 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई है. जींद में एचएपी की चार कंपनियां, कमांडो, दुर्गा शक्ति समेत हरियाणा पुलिस के अन्य जिलों से चार कंपनियों समेत अर्धसैनिक बलों की 12 कंपनियां तैनात की गई है. इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को सावधानी बरतने और माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने के साथ-साथ शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने के सख्त आदेश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 5 हजार करोड़ के ड्रग्स मामले पर हरियाणा में बवाल - Delhi drugs case

ये भी पढ़ें: हरियाणा में मतदान से ठीक पहले आया PM मोदी का बड़ा संदेश, लोगों ने सुन लिया तो 'तीसरी बार, बीजेपी सरकार' - PM Modi Post on Haryana Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.