ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा में सुरक्षाः हुड़दंगियों पर रहेगी नजर, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी - Security for Durga Puja - SECURITY FOR DURGA PUJA

दुर्गा पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है. ऐसे में त्योहार में बाधा न पड़े इसके लिए पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर रही है.

Security arrangements for Durga Puja and Dussehra in Latehar
लातेहार एसपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 6, 2024, 4:56 PM IST

लातेहारः जिला में दुर्गा पूजा और दशहरा का त्यौहार पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए लातेहार पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. अगर कोई भी असामाजिक तत्व इस दौरान माहौल को खराब करने का प्रयास करेगा तो उसकी खैर नहीं होगी.

लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बने हुए है. सीसीटीवी से लेकर ड्रोन कैमरा तक का उपयोग सुरक्षा की निगरानी में की जा रही है. दरअसल, लातेहार जिला वैसे तो सामाजिक सौहार्द के मामले में काफी बेहतर जिला माना जाता है. लेकिन कहीं-कहीं कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शरारत कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास भी किया जाता है.

जानकारादी देते लातेहार एसपी (ETV Bharat)

हालांकि पिछले तीन वर्षों के रिकॉर्ड में जहां भी ऐसी सूचना मिली, वहां पुलिस के द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए माहौल को सामान्य बना दिया गया था. पुलिस के द्वारा इस बार भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है अगर कोई हुड़दंग कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करें तो उस पर त्वरित कार्रवाई हो सके. पूरी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक भी की है.

सीसीटीवी से लेकर ड्रोन कैमरे तक को लगाई गई है निगरानी में

इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए इस बार सीसीटीवी कैमरे से लेकर ड्रोन कैमरे तक का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति त्योहार के दौरान माहौल को तनावपूर्ण बनाने का प्रयास करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

सभी पंडाल, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर रहेगी पुलिस की तैनाती

जिला एसपी ने बताया कि त्योहार के दौरान सभी पूजा पंडाल, चौक चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी थाना में शांति समिति की भी बैठक की जा रही है. जिला स्तर पर भी शांति समिति की बैठक हुई है. शांति समिति की बैठक में भी स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. पुलिस के द्वारा अभी से ही चौक चौराहा और पूजा पंडाल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा 2024: लोगों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस - Police preparations for safety

इसे भी पढे़ं- गिरिडीह में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, पूजा पंडालों में सुरक्षा मापदंडों की होगी जांच - Durga Puja 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी - Jharkhand Armed Force

लातेहारः जिला में दुर्गा पूजा और दशहरा का त्यौहार पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए लातेहार पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है. अगर कोई भी असामाजिक तत्व इस दौरान माहौल को खराब करने का प्रयास करेगा तो उसकी खैर नहीं होगी.

लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर बने हुए है. सीसीटीवी से लेकर ड्रोन कैमरा तक का उपयोग सुरक्षा की निगरानी में की जा रही है. दरअसल, लातेहार जिला वैसे तो सामाजिक सौहार्द के मामले में काफी बेहतर जिला माना जाता है. लेकिन कहीं-कहीं कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शरारत कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास भी किया जाता है.

जानकारादी देते लातेहार एसपी (ETV Bharat)

हालांकि पिछले तीन वर्षों के रिकॉर्ड में जहां भी ऐसी सूचना मिली, वहां पुलिस के द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए माहौल को सामान्य बना दिया गया था. पुलिस के द्वारा इस बार भी सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है अगर कोई हुड़दंग कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करें तो उस पर त्वरित कार्रवाई हो सके. पूरी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए एसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक भी की है.

सीसीटीवी से लेकर ड्रोन कैमरे तक को लगाई गई है निगरानी में

इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए इस बार सीसीटीवी कैमरे से लेकर ड्रोन कैमरे तक का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति त्योहार के दौरान माहौल को तनावपूर्ण बनाने का प्रयास करेगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

सभी पंडाल, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर रहेगी पुलिस की तैनाती

जिला एसपी ने बताया कि त्योहार के दौरान सभी पूजा पंडाल, चौक चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सभी थाना में शांति समिति की भी बैठक की जा रही है. जिला स्तर पर भी शांति समिति की बैठक हुई है. शांति समिति की बैठक में भी स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करें तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें. पुलिस के द्वारा अभी से ही चौक चौराहा और पूजा पंडाल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- दुर्गा पूजा 2024: लोगों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस पर विशेष फोकस - Police preparations for safety

इसे भी पढे़ं- गिरिडीह में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, पूजा पंडालों में सुरक्षा मापदंडों की होगी जांच - Durga Puja 2024

इसे भी पढ़ें- झारखंड के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड्स की शक्ति पूजा, कलश स्थापना के साथ मां शक्ति को फायरिंग कर दी गई सलामी - Jharkhand Armed Force

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.