ETV Bharat / state

राम नवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात के खास इंतजाम, यहां जानें कौन रास्ते रहेंगे बंद - Ram Navami 2024

Ram Navami in Patna: पटना में राम नवमी को लेकर तैयारियां जोरों पर है. 17 अप्रैल को रामनवमी है और पूरे देश में काफी धूमधाम से इसे मनाया जाता है. पटना में जगह-जगह शोभा यात्राएं निकाली जाती है, जिसके लिए खास रोड मैप तैयार किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 11:28 AM IST

पटना: राजधानी पटना में काफी भव्य तरीके से राम नवमी मनाया जाता है, डाक बंगला चौराहा जो रामनवमी के दिन श्रीराम चौक के नाम से जाना जाता है. वहां कई शोभायात्रा पहुंचती है साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी शोभायात्रा को देखने के लिए शिरकत करते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और यातायात में भी कई बदलाव किए गए हैं.

सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम: 17 अप्रैल को राम नवमी का भव्य रूप से आयोजन होना है. ऐसे में पटना में जिला प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात को सुगम बनाने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इस पूरे आयोजन की तैयारी का जायजा लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि रामनवमी पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त रूप से दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

"इस भव्य आयोजन के दौरान पटना में हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर वाहनों के प्रवेश को लेकर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. राम नवमी के मौके पर भव्य जुलूस निकाले जाते हैं वहीं विभिन्न रास्तों से आने वाली झांकियां और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए भी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है."- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त

सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर: इस दौरान झाकियों और आगंतुकों पर सीसीटीवी से अस्थाई रूप से बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम से निगाह रखी जाएगी. सभी तैयारियों का प्रमंडलीय आयुक्त, जोनल आईजी गरिमा मलिक, पटना सीएसपी, ट्रैफिक एसपी सहित संबंधित अधिकारियों ने पूरा जायजा लिया है. अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए गए, यातायात के रूट में कई बदलाव किए गए.

ये रास्ते रहेंगे बंद: राम नवमी को देखते हुए 16 अप्रैल के संध्या से 17 अप्रैल के देर शाम तक एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड, डाकबंगला, आर ब्लॉक से वीर कुंवर सिंह पार्क तक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. जिसके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं ताकि राम नवमी के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह का कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. राम नवमी पूजा आयोजन के दौरान भारी वाहनों को करवरिगहिया से जाने की अनुमति होगी. हनुमान मंदिर और स्टेशन की ओर सिर्फ पैदल यात्रियों को आने की अनुमति दी जाएगी.

पढ़ें-रोहतास में राम नवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, DM-SP ने लोगों से बात कर की यह अपील - Ram Navami 2024

पटना: राजधानी पटना में काफी भव्य तरीके से राम नवमी मनाया जाता है, डाक बंगला चौराहा जो रामनवमी के दिन श्रीराम चौक के नाम से जाना जाता है. वहां कई शोभायात्रा पहुंचती है साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी शोभायात्रा को देखने के लिए शिरकत करते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और यातायात में भी कई बदलाव किए गए हैं.

सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतजाम: 17 अप्रैल को राम नवमी का भव्य रूप से आयोजन होना है. ऐसे में पटना में जिला प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात को सुगम बनाने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. इस पूरे आयोजन की तैयारी का जायजा लेते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि रामनवमी पर्व को देखते हुए विधि व्यवस्था संधारण के लिए पर्याप्त रूप से दंडाधिकारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.

"इस भव्य आयोजन के दौरान पटना में हनुमान मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर वाहनों के प्रवेश को लेकर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. राम नवमी के मौके पर भव्य जुलूस निकाले जाते हैं वहीं विभिन्न रास्तों से आने वाली झांकियां और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े इसके लिए भी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही है."- कुमार रवि, प्रमंडलीय आयुक्त

सीसीटीवी से रखी जाएगी नजर: इस दौरान झाकियों और आगंतुकों पर सीसीटीवी से अस्थाई रूप से बनाए जाने वाले कंट्रोल रूम से निगाह रखी जाएगी. सभी तैयारियों का प्रमंडलीय आयुक्त, जोनल आईजी गरिमा मलिक, पटना सीएसपी, ट्रैफिक एसपी सहित संबंधित अधिकारियों ने पूरा जायजा लिया है. अधिकारियों को कई अहम निर्देश भी दिए गए, यातायात के रूट में कई बदलाव किए गए.

ये रास्ते रहेंगे बंद: राम नवमी को देखते हुए 16 अप्रैल के संध्या से 17 अप्रैल के देर शाम तक एसपी वर्मा रोड, फ्रेजर रोड, डाकबंगला, आर ब्लॉक से वीर कुंवर सिंह पार्क तक वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. जिसके लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं ताकि राम नवमी के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह का कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. राम नवमी पूजा आयोजन के दौरान भारी वाहनों को करवरिगहिया से जाने की अनुमति होगी. हनुमान मंदिर और स्टेशन की ओर सिर्फ पैदल यात्रियों को आने की अनुमति दी जाएगी.

पढ़ें-रोहतास में राम नवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, DM-SP ने लोगों से बात कर की यह अपील - Ram Navami 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.