ETV Bharat / state

मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी, पोडियम पर वॉक करते हुए सीएम ने पूछा- आगे हमको याद रखिएगा कि नहीं - Mainiya Samman Yojana - MAINIYA SAMMAN YOJANA

Hemant Soren in Bokaro. शुक्रवार को बोकारो के ललपनिया में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. इस दौरान मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त भी जारी कई गई. कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सीएम ने लोगों से पूछा कि आगे भी हमको याद रखिएगा कि नहीं.

Hemant Soren in Bokaro
सीएम हेमंत सोरेन और अन्य (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 13, 2024, 5:09 PM IST

बोकारो: राज्य सरकार ने बोकारो के ललपनिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त के तहत 3 अरब 22 करोड़ राशि ट्रांसफर की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करम पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके खाते में आज से दूसरी किस्त मिलनी शुरु हो जाएगी. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर निशाना साधा. खास बात है कि सीएम ने मंच पर बनाए पोडियम पर आकर टहलते हुए भाषण दिया. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने पहुंचीं महिलाओं से पूछा कि "आपलोग का आशीर्वाद हम लोग पर है ना. आशीर्वाद रहेगा ? आगे हमको याद रखिएगा कि नहीं".

सीएम कोरोना महामारी के दौरान उपजे हालात का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोरोना ने दुनिया को रोक दिया था. सब कुछ बंद हो गया था. लेकिन हमने सबको बचाया. सबको दूसरे प्रदेशों से लाया. दो साल परेशान रहे. सरकार सोई नहीं. पड़ोसी राज्यों में तो लोगों को जलाने के लिए लकड़ी खत्म हो गई. चील, कौए, कुत्ते शव खाते थे. लेकिन हमारे राज्य में कोरोना कैसे आया और कैसे गया, इसका पता नहीं लगने दिया. इसके लिए कीमत भी चुकानी पड़ी. हमारे दो-दो मंत्री को कोरोना खा गया.

सीएम ने आगाह किया कि चुनाव आने वाला है. ये लोग आपके बीच आएंगे. हिन्दू मुस्लिम की बातें करेंगे. इनसे बचकर रहना है. सीएम ने कहा कि फिर ऐसी पटखनी देंगे कि ये लोग दोबारा झारखंड में खड़ा नहीं हो पाएंगे. सीएम ने कहा कि अधिकार मांगते हैं तो जेल भेज देता है. हम जेल और गोलियों से नहीं डरते हैं. आए दिन ऐसी चीजें सामने आएंगी लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस घर में तीन बेटियां और मां-बाप हैं, उस घर में हर साल 60 हजार रु. सरकार पहुंचा रही है. एक-एक हजार रु. के हिसाब से एक साल में साठ हजार रु. दिए जा रहे हैं. उन्होंने फिर कहा कि आने वाले पांच वर्षों में उनकी सरकार हर परिवार को एक-एक लाख रु. देगी.

ये भी पढ़ें-

बोकारो: राज्य सरकार ने बोकारो के ललपनिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त के तहत 3 अरब 22 करोड़ राशि ट्रांसफर की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करम पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके खाते में आज से दूसरी किस्त मिलनी शुरु हो जाएगी. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष पर निशाना साधा. खास बात है कि सीएम ने मंच पर बनाए पोडियम पर आकर टहलते हुए भाषण दिया. उन्होंने मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने पहुंचीं महिलाओं से पूछा कि "आपलोग का आशीर्वाद हम लोग पर है ना. आशीर्वाद रहेगा ? आगे हमको याद रखिएगा कि नहीं".

सीएम कोरोना महामारी के दौरान उपजे हालात का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोरोना ने दुनिया को रोक दिया था. सब कुछ बंद हो गया था. लेकिन हमने सबको बचाया. सबको दूसरे प्रदेशों से लाया. दो साल परेशान रहे. सरकार सोई नहीं. पड़ोसी राज्यों में तो लोगों को जलाने के लिए लकड़ी खत्म हो गई. चील, कौए, कुत्ते शव खाते थे. लेकिन हमारे राज्य में कोरोना कैसे आया और कैसे गया, इसका पता नहीं लगने दिया. इसके लिए कीमत भी चुकानी पड़ी. हमारे दो-दो मंत्री को कोरोना खा गया.

सीएम ने आगाह किया कि चुनाव आने वाला है. ये लोग आपके बीच आएंगे. हिन्दू मुस्लिम की बातें करेंगे. इनसे बचकर रहना है. सीएम ने कहा कि फिर ऐसी पटखनी देंगे कि ये लोग दोबारा झारखंड में खड़ा नहीं हो पाएंगे. सीएम ने कहा कि अधिकार मांगते हैं तो जेल भेज देता है. हम जेल और गोलियों से नहीं डरते हैं. आए दिन ऐसी चीजें सामने आएंगी लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे.

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जिस घर में तीन बेटियां और मां-बाप हैं, उस घर में हर साल 60 हजार रु. सरकार पहुंचा रही है. एक-एक हजार रु. के हिसाब से एक साल में साठ हजार रु. दिए जा रहे हैं. उन्होंने फिर कहा कि आने वाले पांच वर्षों में उनकी सरकार हर परिवार को एक-एक लाख रु. देगी.

ये भी पढ़ें-

बोकारो के ललपनिया से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम LIVE - sarkar aapke dwar program

हमलोग को भी लगवा दिया, पता नहीं कब मर जाएः हेमंत सोरेन - sarkar aapke dwar program

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.