ETV Bharat / state

कोटकासिम के गांव में बाघ एसटी 2303 की झलक, ट्रेंकुलाइज की कोशिश जारी, बूंदी किया जाएगा शिफ्ट - Tiger ST 2303 Spotted

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2024, 7:22 AM IST

Search operation for Tiger : अलवर के सरिस्का से बाहर निकला बाघ 2303 का पगमार्क कोटकासिम के गांव में देखा गया है. साथ ही लोगों ने बाघ की झलक भी देखी है. इसके बाद वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.

बाघ एसटी 2303 की झलक
बाघ एसटी 2303 की झलक (ETV Bharat Alwar)
कोटकासिम में दिखा बाघ एसटी 2303 (वीडियो ईटीवी भारत)

अलवर : सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर रेंज से पिछले करीब 22 दिनों से बाहर निकले युवा बाग एसटी 2303 की एक झलक कोटकासिम के एक गांव में दिखी. इसकी सूचना ग्रामीणों को लगते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, जहां पगमार्ग को देखने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की तलाश कर रही है. सरिस्का के बड़े आधिकारियों का कहना है कि बाघ को ट्रेंकुलाइज कर बूंदी शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए आदेश हो चुके हैं.

कोटकासिम के गांव जाखोपुर के ग्रामीण सिंहराम ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे गांव के निवासी नरेश को बाघ रोड पार करता हुआ दिखाई दिया. हालांकि बाघ दौड़ता हुआ निकला, इसलिए वह ज्यादा साफ नहीं दिख पाया. नरेश ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर खेतों की तरफ बाघ को ढूंढने की कोशिश की. इस दौरान गांव के लोगों को कुछ दूरी पर बाघ के पगमार्ग मिले. बाघ के पगमार्ग देखने के बाद ग्रामीणों को यकीन हो गया कि बाघ गांव के आसपास है.

बाघ बाजरे के खेत में घुस गया है. गांव के लोगों के घर खेत में ही हैं. अब ग्रामीण खेतों में जाने से डर रहे हैं. वन विभाग व पुलिस की टीम लगातार बाघ को तलाशने के प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक बाघ का कोई पता नहीं लगा. : ग्रामीण सिंगराम

ट्रेंकुलाइज कर यही से किया जाएगा बूंदी शिफ्ट : मौके पर मौजूद सरिस्का के सीसीएफ संग्राम सिंह ने बताया कि बफर रेंज का युवा बाघ एसटी 2303 को ट्रेंकुलाइज करने के लिए मौके पर डॉक्टरों की टीम और एक्सपर्ट मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए किसी तरह की कोई आवाजाही नहीं होनी चाहिए. ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वनकर्मियों की मदद करें और खेतों की ओर न घूमें. साथ ही वनकर्मियों को अपनी रणनीति तैयार करने दें.

सीसीएफ संग्राम सिंह ने कहा कि बाघ करीब 100 मीटर की दूरी पर ही जंगलों में है. स्थानीय ग्रामीण भी खेतों में घूम रहे हैं. उनसे अपील की गई है वे इस क्षेत्र को खाली करें, ताकि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में आसानी हो. सरिस्का प्रशासन की टीम बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए ही मौके पहुंची है. उन्होंने कहा कि चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन के आदेश जारी हो चुके हैं कि इस युवा बाघ को रामगढ़ विषधारी अभ्यारण बूंदी में शिफ्ट किया जाए.

बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए 10 लोगों की टीम मौके पर मौजूद है. कुछ अलग करना पड़ा तो इसके लिए जयपुर से भी एक्सपर्ट बुलाए गए हैं. वह भी मौके पर मौजूद हैं. : संग्राम सिंह, सीसीएफ, सरिस्का

कोटकासिम में दिखा बाघ एसटी 2303 (वीडियो ईटीवी भारत)

अलवर : सरिस्का टाइगर रिजर्व के बफर रेंज से पिछले करीब 22 दिनों से बाहर निकले युवा बाग एसटी 2303 की एक झलक कोटकासिम के एक गांव में दिखी. इसकी सूचना ग्रामीणों को लगते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, जहां पगमार्ग को देखने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी. वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की तलाश कर रही है. सरिस्का के बड़े आधिकारियों का कहना है कि बाघ को ट्रेंकुलाइज कर बूंदी शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए आदेश हो चुके हैं.

कोटकासिम के गांव जाखोपुर के ग्रामीण सिंहराम ने बताया कि सुबह करीब 5:30 बजे गांव के निवासी नरेश को बाघ रोड पार करता हुआ दिखाई दिया. हालांकि बाघ दौड़ता हुआ निकला, इसलिए वह ज्यादा साफ नहीं दिख पाया. नरेश ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर खेतों की तरफ बाघ को ढूंढने की कोशिश की. इस दौरान गांव के लोगों को कुछ दूरी पर बाघ के पगमार्ग मिले. बाघ के पगमार्ग देखने के बाद ग्रामीणों को यकीन हो गया कि बाघ गांव के आसपास है.

बाघ बाजरे के खेत में घुस गया है. गांव के लोगों के घर खेत में ही हैं. अब ग्रामीण खेतों में जाने से डर रहे हैं. वन विभाग व पुलिस की टीम लगातार बाघ को तलाशने के प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक बाघ का कोई पता नहीं लगा. : ग्रामीण सिंगराम

ट्रेंकुलाइज कर यही से किया जाएगा बूंदी शिफ्ट : मौके पर मौजूद सरिस्का के सीसीएफ संग्राम सिंह ने बताया कि बफर रेंज का युवा बाघ एसटी 2303 को ट्रेंकुलाइज करने के लिए मौके पर डॉक्टरों की टीम और एक्सपर्ट मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए किसी तरह की कोई आवाजाही नहीं होनी चाहिए. ग्रामीणों से भी अपील की गई है कि वनकर्मियों की मदद करें और खेतों की ओर न घूमें. साथ ही वनकर्मियों को अपनी रणनीति तैयार करने दें.

सीसीएफ संग्राम सिंह ने कहा कि बाघ करीब 100 मीटर की दूरी पर ही जंगलों में है. स्थानीय ग्रामीण भी खेतों में घूम रहे हैं. उनसे अपील की गई है वे इस क्षेत्र को खाली करें, ताकि बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में आसानी हो. सरिस्का प्रशासन की टीम बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए ही मौके पहुंची है. उन्होंने कहा कि चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन के आदेश जारी हो चुके हैं कि इस युवा बाघ को रामगढ़ विषधारी अभ्यारण बूंदी में शिफ्ट किया जाए.

बाघ को ट्रेंकुलाइज करने के लिए 10 लोगों की टीम मौके पर मौजूद है. कुछ अलग करना पड़ा तो इसके लिए जयपुर से भी एक्सपर्ट बुलाए गए हैं. वह भी मौके पर मौजूद हैं. : संग्राम सिंह, सीसीएफ, सरिस्का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.