खेतड़ी : युवक का अपहरण कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे आरोपी बचने के लिए चिराना-तिहाड़ा की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सोमवार रात से पहाड़ियों में सर्च अभियान चलाया हुआ है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को जब्त करते हुए युवक को छुड़वा लिया है.
आरोपी चिराना-तिहाड़ा की पहाड़ियों में छिपे हुए हैं. बबाई और खेतड़ी पुलिस संयुक्त रूप से सर्च अभियान चला रखा है. रातभर से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. वहीं, अपहरण किए गए युवक को भी बदमाशों के छुड़वा लिया है. : भंवर लाल, सीआई, खेतड़ी
दरअसल, जानकारी के अनुसार ककराना में एक युवक का अपहरण कर स्कॉपियों सवार बदमाशों ने खेतड़ी क्षेत्र में घुसने की कोशिश की. पुलिस ने अपहरण की सूचना पर खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल के सामने विशेष नाकाबंदी की. इस दौरान ककराना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही काले रंग की गाड़ी को पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की. इसपर बदमाश पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए नाकाबंदी तोड़कर भाग गए. आरोपियों ने एक बाइक को भी टक्कर मार दी.
पढ़ें. किडनैपर को ही अपना समझने लगा दो साल का पृथ्वी, पुलिस ने छुड़ाया तो आरोपी भी रो पड़ा
पुलिस ने आरोपियों का पीछा शुरू किया. इसपर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करने की भी कोशिश की, लेकिन फायर नहीं हुए. आरोपी चिरानी की तरफ भागने लगे. तत्पश्चात बबाई और खेतड़ी पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी का लगातार पीछा किया. पुलिस से चौतरफा घिरता देख आरोपी गाड़ी को छोड़कर पहाड़ियों में भाग गए. तीन से चार आरोपी चिराना-तिहाड़ा की पहाड़ियों में छिप गए. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चला रखा है. पुलिस ने युवक को भी छुड़वा लिया है.