ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश के कहर के बाद एसडीआरएफ अलर्ट, सेनानायक ने जवानों की कसे पेंच - Heavy rain in Uttarakhand

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 9:02 PM IST

एसडीआरएफ सेनानायक मणिकांत मिश्रा ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इसी बीच उन्होंने एसडीआरएफ के कर्मियों को बेहतर ड्यूटी करने के निर्देश दिए. साथ ही हमेशा अलर्ट रहने को कहा. पढ़ें पूरी खबर..

HEAVY RAIN IN UTTARAKHAND
मणिकांत मिश्रा ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण (photo- ETV Bharat)

ऋषिकेश: भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी होने के बाद एसडीआरएफ भी एक्शन में नजर आ रहा है. एसडीआरएफ सेनानायक नायक मणिकांत मिश्रा ने आज ऋषिकेश के तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीआरएफ के कर्मियों को सभी गंगा घाटों पर नजर बनाए रखने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ाने की आशंका भी बनी हुई है. साथ ही बरसाती नदी और नाले भी उफान पर आएंगे. ऐसा अंदाजा भी लगाया जा रहा है, इसलिए एसडीआरएफ ने गंगा तटों पर अभी से मोर्चा संभाल लिया है, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो और आपातकालीन स्थिति में तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया जा सके.

एसडीआरएफ के सेना नायक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि किसी भी प्रकार के लापरवाही ड्यूटी के दौरान नहीं होनी चाहिए. कभी भी गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. जिससे आपदा की सूचना कभी भी आ सकती है, इसलिए एसडीआरएफ को हर मोर्चे पर सफल होने की तैयारी रखनी है.

बता दें कि उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक देते ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था. नैनीताल समेत अन्य जिलों में भारी बारिश से भूस्खलन और जलभराव की सूचना मिल रही थी. साथ ही सड़कें बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर चाडा, भनेरपानी के पास लैंडस्लाइड हुआ. यहां पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया है.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी होने के बाद एसडीआरएफ भी एक्शन में नजर आ रहा है. एसडीआरएफ सेनानायक नायक मणिकांत मिश्रा ने आज ऋषिकेश के तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीआरएफ के कर्मियों को सभी गंगा घाटों पर नजर बनाए रखने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए.

मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के चलते गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ाने की आशंका भी बनी हुई है. साथ ही बरसाती नदी और नाले भी उफान पर आएंगे. ऐसा अंदाजा भी लगाया जा रहा है, इसलिए एसडीआरएफ ने गंगा तटों पर अभी से मोर्चा संभाल लिया है, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि ना हो और आपातकालीन स्थिति में तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया जा सके.

एसडीआरएफ के सेना नायक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि किसी भी प्रकार के लापरवाही ड्यूटी के दौरान नहीं होनी चाहिए. कभी भी गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. जिससे आपदा की सूचना कभी भी आ सकती है, इसलिए एसडीआरएफ को हर मोर्चे पर सफल होने की तैयारी रखनी है.

बता दें कि उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक देते ही अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया था. नैनीताल समेत अन्य जिलों में भारी बारिश से भूस्खलन और जलभराव की सूचना मिल रही थी. साथ ही सड़कें बंद होने से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाजपुर चाडा, भनेरपानी के पास लैंडस्लाइड हुआ. यहां पहाड़ी से मलबा आने के कारण मार्ग अवरूद्ध हो गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.