कैमूर (भभुआ): कैमूर में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है. तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है. उसे बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के मच्छानहट्टा गांव के पास की घटना है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है.
शादी में शामिल होने आया थाः मृत युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के जमानिया थाना क्षेत्र के परमेश्वरपुर गांव निवासी मुखराम चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में की गयी. घायल बैरी गांव निवासी मिथिलेश कुमार बताया जाता है. सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया कि गोविंद अपने मौसेरा भाई की शादी में शामिल होने के लिए कैमूर के पसपीपरा गांव आया था.
रिश्तेदार को छोड़ने गया थाः गुरुवार 25 अप्रैल की सुबह ही बारात पसपीपरा गांव लौटी थी. उसकी मां ने बोला कि खाना खाकर सो जाओ. बारात करके आए हो, थके होगे. इसके बाद गोविंद ने बोला कि खाना खा लिये हैं, सोने जा रहा हैं. लेकिन बाइक लेकर भाई के साडू के गांव सकरौली रिश्तेदार को छोड़ने बाइक से चला गया. जहां से आने के दौरान बेरी गांव के मिथिलेश कुमार मिल गया. वह भी बाइक पर बैठ गया. दोनों पसपीपरा गांव आ रहे थे.
ठोकर मारने के बाद फरारः मच्छनहट्टा गांव के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी. धक्का मारने के बाद स्कार्पियो का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटनास्थल पर जुटे स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां गोविन्द कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायल मिथलेश को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर - Kaimur Road Accident