ETV Bharat / state

दुर्ग में स्कूटी मालिक का यूनिक प्रदर्शन, रिक्शे से बांधकर निकाली गाड़ी की बारात - Scooty owner did unique protest

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बार बार स्कूटी बिगड़ने से परेशान एक युवक ने यूनिक प्रदर्शन किया. इस युवक ने रिक्शे में बांधकर स्कूटी की बारात निकाली.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 19, 2024, 9:23 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 10:29 PM IST

Scooty owner did unique protest
स्कूटी मालिक का यूनिक प्रदर्शन (ETV Bharat)

दुर्ग: आज दुर्ग जिले की सड़कों पर अनोखा प्रदर्शन हुआ. यहां सागर सिंह नाम के एक शख्स ने अपनी स्कूटी के बार बार बिगड़ने से परेशान होकर यह यूनिक प्रोटेस्ट किया. गाड़ी मालिक सागर सिंह का कहना है कि ''मैं लंबे समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर खराब होने की शिकायत शोरूम में कर रहा था लेकिन शोरूम के लोग ठीक नहीं कर रहे थे.'' ऐसे में परेशान होकर सागर सिंह ने यह अनोखा प्रदर्शन करने की ठानी और स्कूटी को शोरुम लेकर पहुंचे.

स्कूटी की निकाली बारात: दुर्ग जिले के भिलाई कोहका के रहने वाले सागर सिंह ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ठेले पर रखकर यात्रा निकाल दी. वह बाकायदा साउंड सिस्टम के साथ सर्विस सेंटर पहुंचे और गीत गाते हुए जमकर खिंचाई की. दरअसल सागर सिंह ने कुछ महीने पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था. सागर का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में खराबी आने लगी. खराबी आने के बाद कई बार सर्विस सेंटर में जाकर गाड़ी को बनाने का निवेदन किया. लेकिन उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर बन नहीं पाई.

स्कूटी मालिक का यूनिक प्रदर्शन (ETV Bharat)

शोरुम के मैनेजर का पक्ष: शोरुम के मैनेजर विनय शर्मा ने कहा कि ''हमारी टेक्निकिल टीम गाड़ी में आई खराबी को चेक कर रही है. टेक्निकल टीम जल्द इसे सुधार लेगी''. आपको बता दें इन दिनों बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक और कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. कम खर्चे में बढ़िया माइलेज देने वाली ये गाड़ियां लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है.

''हमारी टेक्निकल टीम इस समस्या को देख रही है. फिलहाल इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.'' विनय वर्मा, शोरुम के मैनेजर

सागर सिंह का फूटा गुस्सा: सागर सिंह का कहना है कि ''इलेक्ट्रिक स्कूटी का पूरा बटन खराब हो चुका है. कई बार सर्विस सेंटर जाकर शिकायत किया लेकिन शोरूम के लोगों ने मेरी एक न सुनी और 15- 20 दिन तक गाड़ी छोड़ने के लिए कहा. मेरे पास एक ही गाड़ी है, उसी से मैं काम करता हूं. सर्विस सेंटर का चक्कर काट कर मैं परेशान हो गया था. इसी के चलते गाड़ी ठेले में बांधकर बारात निकाला.'' सागर सिंह ने यह भी कहा कि ''मैं लोगों से अपील करता हूं कि मेरे जैसी इलेक्ट्रिकल स्कूटर न लें.''

EV Fire: बिलासपुर में इलेक्ट्रिक वाहन में लगी आग, घर का सामान जलकर खाक
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक स्कूटी : 4 घंटे चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक का सफर
राजधानी के दो युवाओं ने इजाद की 25 पैसे प्रति किमी चलने वाली बाइक

दुर्ग: आज दुर्ग जिले की सड़कों पर अनोखा प्रदर्शन हुआ. यहां सागर सिंह नाम के एक शख्स ने अपनी स्कूटी के बार बार बिगड़ने से परेशान होकर यह यूनिक प्रोटेस्ट किया. गाड़ी मालिक सागर सिंह का कहना है कि ''मैं लंबे समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर खराब होने की शिकायत शोरूम में कर रहा था लेकिन शोरूम के लोग ठीक नहीं कर रहे थे.'' ऐसे में परेशान होकर सागर सिंह ने यह अनोखा प्रदर्शन करने की ठानी और स्कूटी को शोरुम लेकर पहुंचे.

स्कूटी की निकाली बारात: दुर्ग जिले के भिलाई कोहका के रहने वाले सागर सिंह ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ठेले पर रखकर यात्रा निकाल दी. वह बाकायदा साउंड सिस्टम के साथ सर्विस सेंटर पहुंचे और गीत गाते हुए जमकर खिंचाई की. दरअसल सागर सिंह ने कुछ महीने पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था. सागर का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में खराबी आने लगी. खराबी आने के बाद कई बार सर्विस सेंटर में जाकर गाड़ी को बनाने का निवेदन किया. लेकिन उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर बन नहीं पाई.

स्कूटी मालिक का यूनिक प्रदर्शन (ETV Bharat)

शोरुम के मैनेजर का पक्ष: शोरुम के मैनेजर विनय शर्मा ने कहा कि ''हमारी टेक्निकिल टीम गाड़ी में आई खराबी को चेक कर रही है. टेक्निकल टीम जल्द इसे सुधार लेगी''. आपको बता दें इन दिनों बाजार में इलेक्ट्रिक बाइक और कारों का चलन तेजी से बढ़ रहा है. कम खर्चे में बढ़िया माइलेज देने वाली ये गाड़ियां लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है.

''हमारी टेक्निकल टीम इस समस्या को देख रही है. फिलहाल इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.'' विनय वर्मा, शोरुम के मैनेजर

सागर सिंह का फूटा गुस्सा: सागर सिंह का कहना है कि ''इलेक्ट्रिक स्कूटी का पूरा बटन खराब हो चुका है. कई बार सर्विस सेंटर जाकर शिकायत किया लेकिन शोरूम के लोगों ने मेरी एक न सुनी और 15- 20 दिन तक गाड़ी छोड़ने के लिए कहा. मेरे पास एक ही गाड़ी है, उसी से मैं काम करता हूं. सर्विस सेंटर का चक्कर काट कर मैं परेशान हो गया था. इसी के चलते गाड़ी ठेले में बांधकर बारात निकाला.'' सागर सिंह ने यह भी कहा कि ''मैं लोगों से अपील करता हूं कि मेरे जैसी इलेक्ट्रिकल स्कूटर न लें.''

EV Fire: बिलासपुर में इलेक्ट्रिक वाहन में लगी आग, घर का सामान जलकर खाक
ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक स्कूटी : 4 घंटे चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक का सफर
राजधानी के दो युवाओं ने इजाद की 25 पैसे प्रति किमी चलने वाली बाइक
Last Updated : Aug 19, 2024, 10:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.