हल्द्वानी/देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने 31 जुलाई यानि आज कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जिसे देखते हुए नैनीताल और देहरादून जिले के कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, प्राइवेट स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है.
नैनीताल में स्कूल रहेंगे बंद: उत्तराखंड मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी को देखते हुए नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं. जिसके तहत 31 जुलाई को जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थान)और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. हालांकि, स्कूलों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शैक्षणिक और मिनिस्ट्रियल समेत अन्य कार्मिकों को निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों या कार्यालयों में उपस्थित रहने को कहा गया है. ऐसे में स्कूल में शिक्षक तो आएंगे, लेकिन छात्रों की छुट्टी रहेगी.
मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकांश जनपदों में दिनांक 31 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 तक के लिए बारिश का यैलो अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट व रेड अलर्ट जारी किया है।
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 30, 2024
आप सभी से अनुरोध है कि सावधानी बरतें। मौसम के अनुसार ही यात्रा करें और निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/h9fafvCldG
वहीं, डीएम के आदेशों का अनुपालन न करने पर संबंधित विद्यालय या संस्थान के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इतना ही नहीं डीएम वंदना सिंह ने आपदा कंट्रोल विभाग के साथ सभी मशीनरी को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि ज्यादा बारिश होने पर अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. इसके अलावा पहाड़ों पर यात्रा करने से बचें. इसके अलावा बरसाती नाले, गदेरों और नदियों से दूरी बनाए रखने को कहा है. ताकि, कोई अप्रिय घटना न घटे.
Uttarakhand | In view of the forecast of heavy rain in Dehradun district tomorrow, July 31, a one-day holiday has been declared in all educational institutions and Anganwadi centres running from class 1 to 12 in the district. pic.twitter.com/YufHd1UN4B
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 30, 2024
देहरादून में भी बंद रहेंगे स्कूल: आज देहरादून में भी स्कूल बंद रहेंगे. कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा. भारी बारिश के मद्देनजर देहरादून जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. नगर मजिस्ट्रेट ने छुट्टी के आदेश जारी किए हैं. यह आदेश देहरादून डीएम सोनिका सिंह के निर्देश पर जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-