ETV Bharat / state

समर वेकेशन के बाद आज फिर से खुले स्कूल, पढ़िए क्या है स्कूलों की स्पेशल तैयारी - School Reopens after vacations

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 1, 2024, 8:21 AM IST

1st July School Reopens: गर्मियों की छुट्टियों के बाद आज 1 जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं और स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है, छोटे बच्चों को स्कूल में टॉफी, बैलून देकर उनका वेलकम किया जा रहा है. स्कूल रीओपन होने से पहले ही तमाम स्कूलों में तैयारियां कर ली गई हैं.

समर वेकेशन के बाद आज फिर से खुले स्कूल
समर वेकेशन के बाद आज फिर से खुले स्कूल (SOURCE: ETV BHARAT)

नई दिल्ली: स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां (SUMMER VACATION) खत्म होने के बाद आज फिर से स्कूल खुले रहे हैं. स्कूलों में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. मयूर विहार फेस 3 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतबीर शर्मा ने बताया कि पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है. इसकी साथ ही छोटे बच्चों को टॉफियां देकर उनको प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

एक जुलाई से स्कूल खोलने के लिए स्कूलों की ओर से दो -तीन दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. स्कूल और फर्नीचर की साफ सफाई से लेकर सभी स्कूल बस और उनके ड्राइवर को भी तैयारी करने के लिए सूचित कर दिया गया था. आज पहला दिन होने के चलते स्कूलों में बच्चों से बातचीत करके उनको पूरे साल मेहनत करके पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चे एक महीने की छुट्टियां बिताकर जब स्कूल लौटते हैं तो फिर उनको वापस स्कूल के माहौल में ढलने में थोड़ा सा समय लगता है.

वहीं, बाबरपुर स्थित अल्का पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य नीतू जैन ने बताया कि पहले दिन स्कूल खोलने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. बच्चे आ रहे हैं, एक महीने बाद बच्चों के फिर से स्कूल आने से स्कूल फिर से गुलजार हो जाएगा. स्कूल में बच्चों के लिए साफ सफाई से लेकर के पीने के पानी और अन्य सभी व्यवस्थाएं फिट रखी गई हैं ताकि बच्चों को स्कूल आने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. सभी शिक्षकों को भी समय से स्कूल आने के लिए सूचित कर दिया गया है. पहले दिन छोटे बच्चों का स्कूल में टॉफी, चॉकलेट और बैलून देकर उनका वेलकम किया जा रहा है.

आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर वीना मिश्रा ने बताया कि बच्चों के स्कूल आने को लेकर के हम काफी उत्साहित हैं. पहले दिन बच्चों के स्कूल आने पर सभी कक्षाओं का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है. सभी कक्षा में बच्चों के लिए व्यवस्था ठीक रहे इस पर विशेष ध्यान दिया गया है. सभी शिक्षकों के साथ भी और बच्चों के साथ भी आज वार्तालाप करके उनकी छुट्टियां कैसी बीती और उन्होंने छुट्टियों में कितना होमवर्क किया है इसको भी देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- 7वीं कक्षा में पढ़ाया जा रहा था तमन्ना भाटिया का चैप्टर, भड़के अभिभावकों ने दर्ज कराई शिकायत

ये भी पढ़ें- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में छत पर खेल रहे बच्चे की गिरने से मौत, छत का आगे का हिस्सा अचानक टूटकर गिरा

नई दिल्ली: स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां (SUMMER VACATION) खत्म होने के बाद आज फिर से स्कूल खुले रहे हैं. स्कूलों में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. मयूर विहार फेस 3 स्थित विद्या बाल भवन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर सतबीर शर्मा ने बताया कि पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चों का चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है. इसकी साथ ही छोटे बच्चों को टॉफियां देकर उनको प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

एक जुलाई से स्कूल खोलने के लिए स्कूलों की ओर से दो -तीन दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. स्कूल और फर्नीचर की साफ सफाई से लेकर सभी स्कूल बस और उनके ड्राइवर को भी तैयारी करने के लिए सूचित कर दिया गया था. आज पहला दिन होने के चलते स्कूलों में बच्चों से बातचीत करके उनको पूरे साल मेहनत करके पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चे एक महीने की छुट्टियां बिताकर जब स्कूल लौटते हैं तो फिर उनको वापस स्कूल के माहौल में ढलने में थोड़ा सा समय लगता है.

वहीं, बाबरपुर स्थित अल्का पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य नीतू जैन ने बताया कि पहले दिन स्कूल खोलने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. बच्चे आ रहे हैं, एक महीने बाद बच्चों के फिर से स्कूल आने से स्कूल फिर से गुलजार हो जाएगा. स्कूल में बच्चों के लिए साफ सफाई से लेकर के पीने के पानी और अन्य सभी व्यवस्थाएं फिट रखी गई हैं ताकि बच्चों को स्कूल आने के बाद किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. सभी शिक्षकों को भी समय से स्कूल आने के लिए सूचित कर दिया गया है. पहले दिन छोटे बच्चों का स्कूल में टॉफी, चॉकलेट और बैलून देकर उनका वेलकम किया जा रहा है.

आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर वीना मिश्रा ने बताया कि बच्चों के स्कूल आने को लेकर के हम काफी उत्साहित हैं. पहले दिन बच्चों के स्कूल आने पर सभी कक्षाओं का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है. सभी कक्षा में बच्चों के लिए व्यवस्था ठीक रहे इस पर विशेष ध्यान दिया गया है. सभी शिक्षकों के साथ भी और बच्चों के साथ भी आज वार्तालाप करके उनकी छुट्टियां कैसी बीती और उन्होंने छुट्टियों में कितना होमवर्क किया है इसको भी देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- 7वीं कक्षा में पढ़ाया जा रहा था तमन्ना भाटिया का चैप्टर, भड़के अभिभावकों ने दर्ज कराई शिकायत

ये भी पढ़ें- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में छत पर खेल रहे बच्चे की गिरने से मौत, छत का आगे का हिस्सा अचानक टूटकर गिरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.