भीलवाड़ा : बुधवार को भारत बंद के आह्वान के चलते भीलवाड़ा और शाहपुरा जिला बंद रहेगा. कलेक्टर ने सरकारी और निजी विद्यालय में अवकाश घोषित किया है. वहीं, शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात रहेगा. सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण को लेकर दिए गए निर्णय के खिलाफ विभिन्न दलित संगठनों के आह्वान पर बुधवार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक भीलवाड़ा व शाहपुरा जिला बंद रहेगा. विभिन्न दलित संगठनों की रैली शहर से शुरू होगी, जो दोपहर 2 बजे शहर के सूचना केंद्र चौराहे पर पहुंचेगी. यहां से रैली के रूप में भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचकर संगठन राष्ट्रपति के नाम भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.
आज भीलवाड़ा बंद के आह्वान के चलते जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न दलित संगठनों के पदाधिकारियों के संग बैठक भी ली थी. यहां सभी को शांतिपूर्ण भारत बंद रखने का आह्वान किया था. बुधवार को भीलवाड़ा व शाहपुरा जिला बंद के चलते कलेक्टर ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. वहीं, जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात रहेगा.
पढ़ें. एससी-एसटी संगठनों का भारत बंद आज, कांग्रेस ने दिया समर्थन, स्कूलों में अवकाश - Bharat Bandh
सरकारी व निजी विद्यालय रहेंगे बंद : भारत बंद के आह्वान के चलते आज भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के कलेक्ट्रर की ओर से सरकारी व निजी विद्यालय सहित कोचिंग संस्थानों में अवकाश घोषित किए हैं. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी एसडीएम व तहसीलदार को फिल्ड में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं.