जयपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले के तार राजधानी के कई कोचिंग संस्थान और स्कूल (जिनमें परीक्षा केंद्र था) से भी जुड़ सकते हैं. इसे लेकर एसओजी गहनता से पड़ताल कर रही है. इसके साथ ही प्रदेश में और किसी सेंटर से पेपर लीक हुआ था या नहीं, इस सवाल का जवाब तलाशने में भी एसओजी के अधिकारी जुटे हुए हैं.
इस बीच एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 14 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गिरोह के बदमाशों से एसओजी पूछताछ में जुटी है. संभावना है कि इस मामले को लेकर एसओजी और चौंकाने वाले खुलासे कर सकती है. एसओजी के एडीजी वीके सिंह का कहना है कि हर पहलु को ध्यान में रखते हुए आरोपियों से पूछताछ और अनुसंधान जारी है.
6 कोचिंग सेंटर और 8 स्कूल पर नजर : दरअसल, एसआई भर्ती पेपर लीक का खुलासा होने के बाद एसओजी की हेल्पलाइन पर बड़ी संख्या में शिकायतें मिली हैं. इसके साथ ही शहर के 6 कोचिंग संस्थान और 8 स्कूलों के तार पेपर लीक गिरोह से जुड़े होने की भी एसओजी को जानकारी मिली है. इसे लेकर एसओजी के अधिकारी पड़ताल में जुटे हैं. इधर, गिरफ्तार ट्रेनी एसआई से भी पूछताछ में कई और संदिग्धों के जानकारी सामने आई है, जिसकी पुष्टि की जा रही है.
टॉपर सहित 14 ट्रेनी एसआई 6 दिन की रिमांड पर: एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में एसओजी ने भर्ती परीक्षा के टॉपर नरेश विश्नोई सहित 14 ट्रेनी एसआई को 5 मार्च को गिरफ्तार किया था. उन्हें 6 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 दिन के लिए रिमांड पर एसओजी के हवाले किया गया है. अब एसओजी के अधिकारी इनसे पूछताछ में जुटे हैं.