कोटा : जिले के सुकेत थाना क्षेत्र स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल के एक टीचर के खिलाफ छात्र से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है. मामला दो दिन पुराना है. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने टीचर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित 13 वर्षीय विनय राठौड़ कक्षा 8वीं का छात्र है. घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसके चेहरे पर चार टांके लगाए. उसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे और घटना की शिकायत दी. साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
सुकेत थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि घटना 11 सितंबर की है. इस मामले में परिजनों ने रिपोर्ट दी थी, जिस पर टीचर शंभू दयाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और जांच की जा रही है. वहीं, इस मामले की जांच कर रहे एएसआई देवेंद्र ने बताया कि परिजनों ने टीचर के कड़े से छात्र के गाल पर चोट लगने की बात कही है. स्कूल में बिजली नहीं होने पर सीढ़ी मंगवाने के दौरान ये घटना घटी.
इसे भी पढ़ें - Student Beaten in Jaipur: परिचय देने में भूल की तो 9 साल के बच्चे को आवासीय स्कूल में टीचर ने पीटा, मामला दर्ज
इधर, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर स्कूल के अन्य टीचर्स का कहना है कि स्कूल में बिजली नहीं आ रही थी. कोई फाल्ट हो गया था, जिसको दुरुस्त करने के लिए टेक्नीशियन को बुलाया गया था. तीन से चार टीचर वहां मौजूद थे. वहीं, कुछ बच्चे सीढ़ी लेकर आ रहे थे, तभी छात्र विनय राठौड़ उस पर जाकर बैठ गया. इससे सीढ़ी नीचे गिर गई. इस पर शिक्षक ने उसको बुलाकर दो-तीन चांटे मार दिए. छात्र ने बचाव करने की कोशिश की तो उसके चेहरे पर चोट लग गई. टीचर्स ने आगे बताया कि छात्र विनय के गाल पर घड़ी की खरोच आ गई थी.