धौलपुर: जिला स्तरीय फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इसके तहत मेला ग्राउंड से मचकुंड धाम तक दौड़ आयोजित की गई. इसमें स्कूली विद्यार्थियों, पुलिस के जवानों के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. फिट इंडिया फ्रीडम रन को जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
जिला कलेक्टर श्रीनिधि ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के तहत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता की थीम पर फिट इंडिया फ्रीडम रन के आयोजन किए जा रहे हैं. इसी के तहत पहले ब्लॉक स्तर पर यह आयोजन किया गया. अब शुक्रवार को जिला स्तर पर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रखना है. उन्होंने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन का यह पांचवां वर्जन है. इस बार स्वास्थ्य व स्वच्छता का संकल्प इसमें रखा गया था. यह रन हर बार अलग अलग थीम को लेकर की जाती है.
पढ़ें: फिट इंडिया फ्रीडम रन में उत्साह से दौड़े लोग, स्वच्छ और स्वस्थ रहने का दिया संदेश
इस मौके पर सभी को स्वच्छता और स्वस्थ रहने की शपथ भी दिलाई गई. आयोजन के दौरान जन प्रतिनिधि, खिलाड़ी, राजकीय कर्मचारी, महिलाएं, छात्र-छात्राएं, गांव एवं शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति, एनजीओ, ट्रस्ट, स्वच्छता व स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों, व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों और प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया.