नवादा: बिहार के नवादा जिले में संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले जिला अध्यक्ष सुनील प्रसाद के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना दिया गया. जहां भुगतान को लेकर साजिश करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया गया.
राशि का भुगतान करने में साजिश: प्रदर्शन करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सहारा से पीड़ित निवेशकों की राशि का भुगतान करने में साजिश की जा रही है. जिसके कारण निवेशकों का पैसा डूबने के कगार पर है. जबकि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा निवेशकों का सहारा निवेशकों का सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से 45 दिनों में भुगतान करने का आदेश जारी किया था. लेकिन कई माह बीत जाने के बाद निवेशकों के आवेदन में त्रुटि बातकर उसे रद्द कर दिया गया है.
"अगर निवेशकों का राशि का भुगतान नहीं किया गया तो सामूहिक धरना देने की चेतावनी दी गई है. साथ ही लोकसभा चुनाव में सरकार के पक्ष में मतदान नहीं करने का आह्वान किया है." - सुनील कुमार, जिला अध्यक्ष, जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा
ये लोग रहे शामिल: वहीं, इस दौरान मौके पर चंद्रमणि मिश्रा, दिनेश पांडे, हरिमोहन कुमार, धीरज कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार सिंह, वरुण कुमार, प्रमोद कुमार, उदय शंकर प्रसाद, संजय कुमार, कृष्ण चंद्र प्रकाश सहित सैकड़ों जमाकर्ता धरना में मौजूद रहे.
सहारा रिफंड पोर्टल किया गया लांच: बता दें कि सहारा में फंसे लोगों के पैसे को वापस करने के लिए सरकार ने 'सहारा रिफंड पोर्टल' लॉन्च किया है. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर आप अपने फंसे पैसों को वापस पा सकते हैं. कंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 18 जुलाई 2023 को इस पोर्टल को लॉन्च किया था. अबतक इस पोर्टल पर लाखों लोग (लॉन्च के 1 सप्ताह के अंदर 7 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया) रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
इसे भी पढ़े- Sahara Refund Portal : सहारा में फंसे पैसे को निकालने के लिए क्लेम करने की डेडलाइन क्या है?