नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन नौ महीने बाद फिर से तिहाड़ जेल पहुंच गए. जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. इसके बाद उन्होंने शाम को आत्मसमर्पण कर दिया. जेल जाने से पहले उनकी पूरी तरह से मेडिकल जांच की गई जिसमें वह स्वस्थ पाए गए.
सत्येन्द्र जैन पिछले 9 महीने से मेडिकल ग्राउंड पर बेल पर चल रहे थे और अपने बेल की अवधि को बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी. लेकिन सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत बढ़ाने से मना कर दिया और सोमवार को ही जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया था. जिसके बाद वह एक बार फिर तिहाड़ जेल पहुंच गए उन्हें तिहाड़ जेल नंबर 7 में ही रखा गया है.
जेल में टेंशन में गुजरी रात: जेल में सत्येन्द्र जैन की सुरक्षा पहले की तरह ही कड़ी कर दी गई है और उनके तमाम क्रियाकलापों पर ध्यान रखा जा रहा है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात में उन्हें नींद नहीं आई और काफी परेशान थे. उन्होंने खाना भी ठीक से नहीं खाया. अब बुधवार को अगली सुनवाई है उस दिन पता चलेगा कि कोर्ट का रुख उनके प्रति क्या है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली जल बोर्ड घोटाला मामले में ईडी के सामने पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, समन को बताया गैरकानूनी
इलाज के लिए जमानत पर थे सत्येंद्र जैन: मनी लांड्रिंग के केस में ईडी ने जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया था. जानकारी के अनुसार जैन को पहले से ही स्लीप एपनिया और रीड की हड्डी में दर्द की शिकायत थी. उन्होंने जेल में रहते हुए अनाज खाना भी छोड़ दिया था जिसकी वजह से उनकी शरीर काफी कमजोर हो गया था, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट से कई बार अपना ऑपरेशन कराने के लिए कोर्ट से अंतरिम जमानत के लिए गुहार लगाई थी. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने जैन को अपना ऑपरेशन कराने के लिए पहली बार 6 सप्ताह के लिए मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी थी.