ETV Bharat / state

हादसों का शनिवार; बलरामपुर-संभल-मिर्जापुर-फतेहपुर-इटावा में एक्सीडेंट, 11 मौत, 8 घायल - MULTIPLE INCIDENTS OF ACCIDENT

पांच जिलों में हादसे ही हादसे, कई भीषण सड़क हादसा तो कहीं आगजनी तो करंट लगने की घटना आई सामने

Etv Bharat
शहर शहर हादसों का कहर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 8:57 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 10:40 PM IST

बलरामपुर/संभल/मिर्जापुर/फतेहपुर/इटावा: उत्तर प्रदेश में शनिवार को बलरामपुर, संभल और मिर्जापुर जिले में कई सड़क हादसों की खबर आई जिसमें कुल 9 लोगों की मौत हो गई वहीं सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं फतेहपुर में करंट लगने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभार बनी हुई है. जबकी इटावा में मकान में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया है.

बलरामपुर: जिले के बढ़नी बलरामपुर नेशनल हाइवे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा में दो मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पचपेड़वा थाना इलाके में एक रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें पंजाब से नेपाल जा रहे कार सवार दो नेपाली नागरिकों की मौत हो गई, वहीं दो महिलाओं सहित 3 अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. रोडवेज बस खाई में चली गई. गनीमत रही की बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि, मृतकों के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संभल: जिले में दो स्थानों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. असमोली थाना इलाके के परियावली अड्डे गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद डाला हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया. सूचना पर एएसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, दोनों मृतक चाचा और भतीजी बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी घटना गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर तिराहे के पास घटी, जहां दो बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हुए हैं.

मिर्जापुर: जिले में यातायात महीने के दूसरे दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी मोड हाईवे की है. तेज रफ्तार बाइक सवार चार युवक सड़क के डिवाइडर से टकरा गए. चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी चारों घायल युवकों को लालगंज अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. एक की हालत गंभीर देखते हुए मिर्जापुर जिला मंडली अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां पर इलाज चल रहा है.

फतेहपुर: जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र के बीघनपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बिजली का तार टूटकर साइकिल पर गिरने से भाई-बहन के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से झुलस गई. 15 साल का शिवकार किसी काम से बरामदे में खड़ी साइकिल लेने गया था, तभी टूटे हुए तार से साइकिल में करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गया. अपने भाई को तड़पते देख बड़ी बहन ज्योति (22) उसे बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई. इसके बाद मां शिया जानकी (45) भी बच्चों को बचाने के प्रयास करने लगी और करंट की चपेट में आ गईं. जिसके बाद छोटी बहन काशिश (5) ने चिल्ला चिल्ला कर पड़ोसियों को बुलाया, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर डंडों की मदद से तीनों को करंट से अलग किया. बाद में सभी को जहानाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया. वहीं मां की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इटावा: जिले के बस स्टैंड के पास के इलाके में तीन मंजिला रिहायशी मकान में भीषण आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया. मकान के नीचे बीज भंडार की दुकान थी और पीछे गोदाम और उसके ऊपर कारोबारी का परिवार रहता था. सुबह 4 बजे के आसपास लगी आग को जब लगों ने देखा तो फायर ब्रिगेड की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कान मालिक लवकांत कुशवाहा ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया है. वहीं अग्निशमन के प्रभारी फायर ऑफिसर सनत कुमार ने बताया कि, आठ लोगों को घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया. मोके परकई गाड़ियां आग बुझाने के लिए सैफई से मंगाई गई.

फिरोजाबाद: जिले के अरांव थाना इलाके के बजनी कौरारा के पास शनिवार को दो बाईकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. त्योहार के दौरान हुई इस हादसे से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दो बाइकों पर कुल पांच लोग सवार थे.

मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल थाना इलाके के काली खोह मोड़ के पास शनिवार देर शाम तेज रफ्तार ऑटो सांड से टकराकर पलट गई. ऑटो सवार एक महिला और ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. एक गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया जा रहा है विजयपुर गांव की रहने वाली शीला मौर्य अपने पति बाबू नंदन के साथ मिर्जापुर से अपने घर ऑटो से जा रही थी. ऑटो जब विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मोड पर पहुंचा अचानक सांड से टकरा कर पलट गया. तीनों को जिला मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां शीला मौर्य और ऑटो चालक दिनेश सोनकर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महिला के पति बाबू नंदन का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें : हाथरस एनएच- 93 हादसा; 24 घंटे में मातम में बदल गईं दीपावली की खुशियां, एक साथ उठीं 5 अर्थियां

बलरामपुर/संभल/मिर्जापुर/फतेहपुर/इटावा: उत्तर प्रदेश में शनिवार को बलरामपुर, संभल और मिर्जापुर जिले में कई सड़क हादसों की खबर आई जिसमें कुल 9 लोगों की मौत हो गई वहीं सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं फतेहपुर में करंट लगने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि मां की हालत गंभार बनी हुई है. जबकी इटावा में मकान में आग लगने से करोड़ों का नुकसान हो गया है.

बलरामपुर: जिले के बढ़नी बलरामपुर नेशनल हाइवे पर शनिवार को एक दर्दनाक हादसा में दो मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पचपेड़वा थाना इलाके में एक रोडवेज बस और कार की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें पंजाब से नेपाल जा रहे कार सवार दो नेपाली नागरिकों की मौत हो गई, वहीं दो महिलाओं सहित 3 अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. रोडवेज बस खाई में चली गई. गनीमत रही की बस में सवार यात्रियों को चोट नहीं आई है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि, मृतकों के शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

संभल: जिले में दो स्थानों पर रफ्तार का कहर देखने को मिला जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. असमोली थाना इलाके के परियावली अड्डे गांव में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद डाला हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हुई है जबकि तीसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना से गुस्साए लोगों ने मौके पर जाम लगा दिया. सूचना पर एएसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, दोनों मृतक चाचा और भतीजी बताए जा रहे हैं. वहीं दूसरी घटना गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के नूरपुर तिराहे के पास घटी, जहां दो बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग घायल हुए हैं.

मिर्जापुर: जिले में यातायात महीने के दूसरे दिन भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना लालगंज थाना क्षेत्र के पतुलखी मोड हाईवे की है. तेज रफ्तार बाइक सवार चार युवक सड़क के डिवाइडर से टकरा गए. चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी चारों घायल युवकों को लालगंज अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. एक की हालत गंभीर देखते हुए मिर्जापुर जिला मंडली अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. जहां पर इलाज चल रहा है.

फतेहपुर: जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र के बीघनपुर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बिजली का तार टूटकर साइकिल पर गिरने से भाई-बहन के करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से झुलस गई. 15 साल का शिवकार किसी काम से बरामदे में खड़ी साइकिल लेने गया था, तभी टूटे हुए तार से साइकिल में करंट आ गया और वह उसकी चपेट में आ गया. अपने भाई को तड़पते देख बड़ी बहन ज्योति (22) उसे बचाने दौड़ी, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गई. इसके बाद मां शिया जानकी (45) भी बच्चों को बचाने के प्रयास करने लगी और करंट की चपेट में आ गईं. जिसके बाद छोटी बहन काशिश (5) ने चिल्ला चिल्ला कर पड़ोसियों को बुलाया, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर डंडों की मदद से तीनों को करंट से अलग किया. बाद में सभी को जहानाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने भाई-बहन को मृत घोषित कर दिया. वहीं मां की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इटावा: जिले के बस स्टैंड के पास के इलाके में तीन मंजिला रिहायशी मकान में भीषण आग लगने से करोड़ों का सामान जलकर खाक हो गया. मकान के नीचे बीज भंडार की दुकान थी और पीछे गोदाम और उसके ऊपर कारोबारी का परिवार रहता था. सुबह 4 बजे के आसपास लगी आग को जब लगों ने देखा तो फायर ब्रिगेड की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कान मालिक लवकांत कुशवाहा ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का कारण बताया है. वहीं अग्निशमन के प्रभारी फायर ऑफिसर सनत कुमार ने बताया कि, आठ लोगों को घर से सुरक्षित बाहर निकाला गया. मोके परकई गाड़ियां आग बुझाने के लिए सैफई से मंगाई गई.

फिरोजाबाद: जिले के अरांव थाना इलाके के बजनी कौरारा के पास शनिवार को दो बाईकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. त्योहार के दौरान हुई इस हादसे से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दो बाइकों पर कुल पांच लोग सवार थे.

मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल थाना इलाके के काली खोह मोड़ के पास शनिवार देर शाम तेज रफ्तार ऑटो सांड से टकराकर पलट गई. ऑटो सवार एक महिला और ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. एक गंभीर रुप से घायल हो गया. बताया जा रहा है विजयपुर गांव की रहने वाली शीला मौर्य अपने पति बाबू नंदन के साथ मिर्जापुर से अपने घर ऑटो से जा रही थी. ऑटो जब विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह मोड पर पहुंचा अचानक सांड से टकरा कर पलट गया. तीनों को जिला मंडलीय अस्पताल ले जाया गया. जहां शीला मौर्य और ऑटो चालक दिनेश सोनकर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महिला के पति बाबू नंदन का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें : हाथरस एनएच- 93 हादसा; 24 घंटे में मातम में बदल गईं दीपावली की खुशियां, एक साथ उठीं 5 अर्थियां

Last Updated : Nov 2, 2024, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.