सतना। जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से धूम मचा रहा है. दरअसल वीडियो दूध बेचने वालों का है, जो अपने बाइक में दूध का डब्बा टंगे हुए हैं. उनमें से एक दूधवाला सड़क पर चलती बाइक के ऊपर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. युवक अगर जरा भी चूक जाता तो किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था.
चलती बाइक पर स्टंट
इन दोनों देश भर में सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाकर अपलोड करने का क्रेज इस कदर बढ़ गया है कि इसके लिए लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले से सामने आया है. जहां दूध बेचने वाले व्यापारियों में से एक युवक अपनी बाइक में दूध के डब्बे टंगे हुए हैं और चलती बाइक पर खड़ा होकर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक चलती बाइक में कभी उसके ऊपर खड़ा हो रहा, तो कभी बैठ कर ऐसे अलग-अलग तरीके से तेज रफ्तार दौड़ रही बाइक पर कई किलोमीटर तक स्टंट करता हुआ नजर आया.
क्या इतनी सस्ती है जान
स्टंट करने वाले युवक का वीडियो उसके सहयोगी द्वारा बनाया जा रहा है. करीब आधा दर्जन अन्य दूध बेचने वाले युवक के पीछे अपनी-अपनी बाइकों पर नजर आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो जिले के रैगांव क्षेत्र का है. स्टंट करने वाले युवक का नाम मनीष यादव (निवासी रैगांव विधानसभा क्षेत्र खनगड़ ग्राम) बताया जा रहा है, जो की दूध बेचने का कार्य करता है. यह युवक इस कदर स्टंट सड़क में कर रहा है मानो जैसे उसे अपनी जान की कद्र ही ना हो. खुले तौर पर यह अपनी जान को चुनौती दे रहा है. युवक स्टंट करते हुए बहुत आनंदित हो रहा है.
हालांकि यह वीडियो कब का है और किस मार्ग का है, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में सड़कों पर चलते वक्त एक स्लोगन नजर आ रहा है जिसमें किसी क्लीनिक का प्रचार और सतना जिले का नाम दिखाई दे रहा है.