सतना। सतना शहर के सिटी कोतवाली थाने में गलबल ग्राम के निवासी 17 वर्षीय नाबालिग बेटे ने अपना मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट होकर नाबालिग ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत पुलिस के खिलाफ दर्ज की. सीएम हेल्पलाइन की शिकायत मिलते ही कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई मुकेश सुमन ने नाबालिग पर शिकायत बंद करने का दबाव बनाया. बात नहीं मानने पर ASI मुकेश सुमन ने नाबालिग को हद से ज्यादा परेशान किया.
रेलवे ट्रैक पर मिली डेडबॉडी
पुलिस की प्रताड़ना से परेशान होकर नाबालिग 16 जून को अपने घर से मध्य रात्रि लापता हो गया. 17 जून की सुबह रेलवे ट्रैक पर उसकी लाश बरामद हुई. इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि ASI मुकेश सुमन द्वारा उसे प्रताड़ित किया. उसके साथ ज्यादती की गई, जिसके चलते उसने आत्महत्या की है. परिजनों ने जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह के बाहर हंगामा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की .
एसपी ने एएसआई को किया सस्पेंड
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाने में पदस्थ एएसआई मुकेश सुमन को सस्पेंड कर दिया, लेकिन जैसे ही मृतक का शव परिजन अपने गृह ग्राम गलबल जैतवारा लेकर पहुंचे तो लोगों ने चक्काजाम कर दिया. पुलिसकर्मी पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग उठाई. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने फिर परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ. इसके बाद दाह संस्कार किया गया.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर में लोन ऐप ने एक और जान ली, कर्ज लेकर भंवर में फंसा कंपनी मैनेजर, पाकिस्तान से धमकीभरे कॉल |
आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
वहीं अब सतना जीआरपी पुलिस ने कोतवाली थाने में पदस्थ ASI मुकेश सुमन पर हत्या के लिए उकसाने के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जीआरपी थाना राजेश राज ने बताया "प्रथम दृष्टया आत्महत्या करना पाया गया. परिजनों से जब कथन लिया गया तो कोतवाली थाने में पदस्थ ASI मुकेश सुमन पर प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया गया. जीआरपी थाने में एएसआई मुकेश सुमन के खिलाफ धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है."