रोहतासः 1 जून को होनेवाले आखिरी चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है. महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने भी सासाराम के शिवसागर में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा और लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार को वोट देने की अपील की.
'बीजेपी हो जाएगी सफाचटः' तेजस्वी यादव पूरे फॉर्म में दिखे और दावा किया कि 4 जून को केंद्र में INDI गठबंधन की सरकार बनेगी. तेजस्वी ने कहा कि "आप लोग अपना मिजाज को टनाटन-टनाटन रखिए, तभी आप लोगों को नौकरी मिलेगी फटाफट- फटाफट-फटाफट , दीदी लोग के खाते में लाख रुपए जाएगा खटाखट-खटाखट-खटाखट और बीजेपी हो जाएगी सफाचट-सफाचट- सफाचट."
अग्निवीर योजना बंद करने का वादाः शिवसागर के हाई स्कूल के मैदान में चुनावी जनसभा का संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि "जब उनकी सरकार आएगी, तो अग्निवीर योजना को बंद कर दिया जाएगा. पुराने तरीके से ही सेना में बहाली होगी." तेजस्वी ने पैरा मिलिट्री फोर्सेस के जवानों को भी जान गंवाने पर शहीद का दर्जा देने का भी वादा किया.
दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी ने भी साधा निशानाः चुनावी सभा को सीपीआईएमल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया. दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि 4 जून को बीजेपी सरकार की विदाई तय है.
सासाराम में शिवेश बनाम मनोजः सासाराम लोकसभा सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. इस सीट पर पिछले दो चुनावों से बीजेपी बाजी मारती आ रही है. हालांकि इस बार बीजेपी ने मौजूदा सांसद छेदी पासवान की जगह शिवेश राम को मैदान में उतारा है तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के मनोज कुमार चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या सासाराम में लगेगी BJP की हैट्रिक, शिवेश और मनोज में कौन मारेगा बाजी? जानें सीट का इतिहास और सियासी समीकरण - SASARAM LOK SABHA SEAT'