ETV Bharat / state

JSSC CGL परीक्षा मामले में सरयू राय की सरकार को नसीहत, कहा- कराएं CBI जांच - JSSC CGL EXAM

जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के जेडीयू विधायक सरयू राय ने रांची में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर राज्य सरकार को नसीहत दी है.

Saryu Rai
विधायक सरयू राय (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2024, 9:45 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड की राजधानी रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसमें कई छात्र घायल हो गए.

छात्रों पर लाठीचार्ज का यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष ने इस मामले में राज्य सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक सरयू राय ने इस मामले पर राज्य सरकार को नसीहत दी है.

विधायक सरयू राय का बयान (ईटीवी भारत)

विधायक सरयू राय ने कहा है कि अगर सब कुछ सही है तो राज्य सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा है कि इससे छात्र संतुष्ट होंगे. इस तरह परीक्षा में अनियमितता के कारण मामला कोर्ट में चला जाता है जिससे नियुक्ति में परेशानी होती है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है कि विरोध करोगे तो पिटाई होगी.

आपको बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा काफी संघर्ष के बाद 21 और 22 सितंबर 2024 को पूरे राज्य में सीजीएल परीक्षा 2023 आयोजित की गई थी, जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने के साथ-साथ कई तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

आंदोलनरत छात्रों पर प्रशासनिक कार्रवाई, डीसी-एसएसपी ने कुछ इस तरह दी सफाई!

JSSC CGL छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो

रांची में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का बीजेपी विधायकों ने किया विरोध, कहा- संविधान की बात करने वाले भूल गए संविधान

जमशेदपुर: झारखंड की राजधानी रांची में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय का घेराव करने जा रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसमें कई छात्र घायल हो गए.

छात्रों पर लाठीचार्ज का यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष ने इस मामले में राज्य सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक सरयू राय ने इस मामले पर राज्य सरकार को नसीहत दी है.

विधायक सरयू राय का बयान (ईटीवी भारत)

विधायक सरयू राय ने कहा है कि अगर सब कुछ सही है तो राज्य सरकार को इस मामले की सीबीआई जांच करानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा है कि इससे छात्र संतुष्ट होंगे. इस तरह परीक्षा में अनियमितता के कारण मामला कोर्ट में चला जाता है जिससे नियुक्ति में परेशानी होती है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है कि विरोध करोगे तो पिटाई होगी.

आपको बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा काफी संघर्ष के बाद 21 और 22 सितंबर 2024 को पूरे राज्य में सीजीएल परीक्षा 2023 आयोजित की गई थी, जिसमें प्रश्नपत्र लीक होने के साथ-साथ कई तरह की अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए छात्र इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

आंदोलनरत छात्रों पर प्रशासनिक कार्रवाई, डीसी-एसएसपी ने कुछ इस तरह दी सफाई!

JSSC CGL छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो

रांची में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का बीजेपी विधायकों ने किया विरोध, कहा- संविधान की बात करने वाले भूल गए संविधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.