ETV Bharat / state

पटना में चंदा वसूलने वालों पर रहेगी पैनी नजर, मसौढ़ी अनुमंडल में 51 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति

Sarsawati Puja 2024: पटना के मसौढ़ी में सरस्वती पूजा पर जबरन चंदा वसूली पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन अभी से ही सख्त हो गई है. इसके लिए प्रशासन ने अनुमंडल में 51 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए है. वहीं, एसडीएम की अध्यक्षता में सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है.

Sarsawati Puja 2024
पटना में चंदा वसूलने वालों पर रहेगी पैनी नजर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 6:25 PM IST

मसौढ़ी: आगामी 14 फरवरी को बसंत पंचमी का आगमन होने जा रहा है. ऐसे में बिहार में सरस्वती पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, जिसको लेकर मसौढ़ी एसडीएम की अध्यक्षता में सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक तैयारियों को लेकर बैठक की गई है.

जबरदस्ती चंदा वसूली ना करें: बैठक में एसडीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां से जबरन चंदा वसूली की खबरें आ रही है. उस पर अविलंब कार्रवाई करें. कहीं भी कोई भी गाड़ी रुकवा कर इधर-उधर सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली ना करें. इस पर नजर रखी जाए.

कर्मचारियों को लगाया गया: बता दें कि इसके लिए मसौढी अनुमंडल में दो पालियो में कंट्रोल रूम बनाया गया है. मसौढी अनुमंडल में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कंट्रोल रूम काम करेगा, जिसको लेकर प्रतिनियुक्ति कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके अलावा सरस्वती पूजा के विसर्जन को लेकर एसडीएम ने निर्देश दिया है कि नदी में प्रतिमा विसर्जन नहीं होगी. कहीं कृत्रिम तलाब बनकर विसर्जन किया जाएगा.

अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी नजर: गौरतलब हो कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 51 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सभी दंडाधिकारियों को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मसौढ़ी इंस्पेक्टर समेत 51 दंडाधिकारी शामिल थे.

"सरस्वती पूजा पर जबरन चंदा वसूलने वालों पर नजर रखने को कहा गया है. इसके लिए दो पालियो में कंट्रोल रूम बनाए गए है. इसके साथ ही अनुमंडल में 51 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए है. प्रतिमा का विसर्जन नदी में नहीं होगा. कृत्रिम तलाब बनकर विसर्जन किया जाएगा." - प्रिती कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे DJ, शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय

मसौढ़ी: आगामी 14 फरवरी को बसंत पंचमी का आगमन होने जा रहा है. ऐसे में बिहार में सरस्वती पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, जिसको लेकर मसौढ़ी एसडीएम की अध्यक्षता में सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक तैयारियों को लेकर बैठक की गई है.

जबरदस्ती चंदा वसूली ना करें: बैठक में एसडीएम ने सभी पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां से जबरन चंदा वसूली की खबरें आ रही है. उस पर अविलंब कार्रवाई करें. कहीं भी कोई भी गाड़ी रुकवा कर इधर-उधर सरस्वती पूजा के नाम पर चंदा वसूली ना करें. इस पर नजर रखी जाए.

कर्मचारियों को लगाया गया: बता दें कि इसके लिए मसौढी अनुमंडल में दो पालियो में कंट्रोल रूम बनाया गया है. मसौढी अनुमंडल में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कंट्रोल रूम काम करेगा, जिसको लेकर प्रतिनियुक्ति कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके अलावा सरस्वती पूजा के विसर्जन को लेकर एसडीएम ने निर्देश दिया है कि नदी में प्रतिमा विसर्जन नहीं होगी. कहीं कृत्रिम तलाब बनकर विसर्जन किया जाएगा.

अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी नजर: गौरतलब हो कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में 51 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. सभी दंडाधिकारियों को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, मसौढ़ी इंस्पेक्टर समेत 51 दंडाधिकारी शामिल थे.

"सरस्वती पूजा पर जबरन चंदा वसूलने वालों पर नजर रखने को कहा गया है. इसके लिए दो पालियो में कंट्रोल रूम बनाए गए है. इसके साथ ही अनुमंडल में 51 जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए है. प्रतिमा का विसर्जन नदी में नहीं होगा. कृत्रिम तलाब बनकर विसर्जन किया जाएगा." - प्रिती कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- सरस्वती पूजा में नहीं बजेंगे DJ, शांति समिति की बैठक में हुआ निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.