मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: कोरबा लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार सरोज पांडेय मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के दौरे पर पहुंचीं. कार्यकर्ताओं ने एमसीबी पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया. सरोज पांडेय के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी दौरे पर पहुंचे थे. मीडिया ने जब उनसे सवाल पूछा कि वो तो बाहरी प्रत्याशी हैं. पत्रकारों के सवालों पर उन्होने नपा तुला जवाब देते हुए कहा कि बाहरी और स्थानीय का कोई मुद्दा नहीं हैं. 24 का चुनाव देशभर में मोदी जी के विकास पर लड़ा जा रहा है.
मैं अगर बाहरी प्रत्याशी हूं तो जो इतने सालों से यहां के सांसद रहे हैं क्या वो यहीं के हैं. पीढ़ी दर पीढ़ी एक ही परिवार यहां चुनाव जीतता आ रहा है. अब परिवारवाद खत्म करने का वक्त आ गया है. - सरोज पांडेय, प्रत्याशी, कोरबा लोकसभा सीट
कार्यकर्ताओं ने एमसीबी में किया जोरदार स्वागत: लोकसभा सीट का टिकट मिलते ही सरोज पांडेय एक्शन मोड में आ गई हैं. सोमवार को वो एमसीबी के दौरे पर नहीं. सरोज पांडेय ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उनपर भरोसा जताया है वो उसपर खरी उतरेंगी. लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है. जनता ने ठान लिया है कि वो तीसरी बार मोदी जी पीएम की गद्दी पर बिठाना है. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री के साथ कोरबा लोकसभा सीट के प्रभारी धरमलाल कौशिक भी मौजूद रहे. धरमलाल कौशिक ने मंच से कहा कि बीजेपी के टक्कर में कोई नहीं है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव में जनता ने हमें प्रचंड बहुमत दी है उसी तरह से लोकसभा चुनाव में भी जीत दिलाएगी.