ETV Bharat / state

8 माह बाद मिला सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को नया कुलपति, राज्यपाल ने प्रो. अवस्थी को सौंपा पदभार - Vice Chancellor Lalit Kumar Awasthi

Sardar Patel University New Vice Chancellor Prof Lalit Kumar: मंडी जिला के सुंदरनगर निवासी प्रो. ललित कुमार अवस्थी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति होंगे. हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल प्रो. अवस्थी को कुलपति का पदभार सौंपा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 10:15 PM IST

मंडी: गठन के बाद से ही विवादों में चल रही सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में आखिरकार करीब 8 माह के अंतराल के बाद नए कुलपति की नियुक्ति हो गई है. हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश सरकार के परामर्श पर प्रो. ललित कुमार अवस्थी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति का पदभार सौंपा है.

राज्यपाल ने 3 सालों के लिए प्रो. ललित कुमार अवस्थी को वाइस चांसलर नियुक्त किया है. बता दें कि प्रो. अवस्थी जिला मंडी के सुंदरनगर पुण्ना बाजार के मूल निवासी हैं. वर्तमान में नौ फरवरी 2022 से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड में प्रोफेसर और निदेशक हैं. इससे पहले उन्होंने एनआईटी जालंधर के निदेशक के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था.

Sardar Patel University gets new Vice Chancellor Prof Lalit Kumar
Sardar Patel University gets new Vice Chancellor Prof Lalit Kumar

इसके साथ ही इनके पास एनआईटी दिल्ली और एनआईटी हमीरपुर का अतिरिक्त प्रभार भी रहा है. इसके बाद वह 3 फरवरी 2022 तक एनआईटी हमीरपुर में कार्यवाहक निदेशक रहे हैं. प्रो. अवस्थी के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और अकादमिक प्रशासन और संस्थान निर्माण का एक प्रतिष्ठित ट्रैक रिकॉर्ड है.

मंडी जिला निवासी प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने अपनी पीएचडी आईआईटी रूड़की से (2003) और एमटेक आईआईटी दिल्ली से (1993) कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग दोनों में पूरी की है. उनका शैक्षणिक करियर तीन दशकों से अधिक समय का है. जिससे आने वाले समय में एसपीयू के अ​धीन पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.

सरदार पटेल विवि के नए वीसी प्रो ललित कुमार अवस्थी ने एसपीयू में अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने कहा वह एसपीयू के मौजूदा हालात को समझेंगे. इसके बाद यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में यहां के विभिन्न स्थानों में मौजूद कैंपस को बेहतर ढंग से शुरू करना रहेगा. इसके अलावा जो कोर्स यहां पर बेहद जरूरी हैं, उनको सरकार से स्वीकृति प्रदान करवाना है. ताकि यहां के छात्र छात्राओं को इन कोर्स के लिए दूर जिलों यह प्रदेशों में न जाना पड़े.

उन्होंने कहा कि उनके पास नए संस्थानों को आगे ले जाने के लिए अनुभव है और वह कई संस्थानों को उभार चुके हैं. मंडी निवासी होने के नाते सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने के लिए भी हमेशा तत्पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: ट्यूलिप गार्डन का दीदार करना है तो आइए पालमपुर, मन मोह लेगी 6 किस्मों की 50 हजार फूलों का दृश्य

मंडी: गठन के बाद से ही विवादों में चल रही सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में आखिरकार करीब 8 माह के अंतराल के बाद नए कुलपति की नियुक्ति हो गई है. हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश सरकार के परामर्श पर प्रो. ललित कुमार अवस्थी को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के कुलपति का पदभार सौंपा है.

राज्यपाल ने 3 सालों के लिए प्रो. ललित कुमार अवस्थी को वाइस चांसलर नियुक्त किया है. बता दें कि प्रो. अवस्थी जिला मंडी के सुंदरनगर पुण्ना बाजार के मूल निवासी हैं. वर्तमान में नौ फरवरी 2022 से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान उत्तराखंड में प्रोफेसर और निदेशक हैं. इससे पहले उन्होंने एनआईटी जालंधर के निदेशक के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था.

Sardar Patel University gets new Vice Chancellor Prof Lalit Kumar
Sardar Patel University gets new Vice Chancellor Prof Lalit Kumar

इसके साथ ही इनके पास एनआईटी दिल्ली और एनआईटी हमीरपुर का अतिरिक्त प्रभार भी रहा है. इसके बाद वह 3 फरवरी 2022 तक एनआईटी हमीरपुर में कार्यवाहक निदेशक रहे हैं. प्रो. अवस्थी के पास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान और अकादमिक प्रशासन और संस्थान निर्माण का एक प्रतिष्ठित ट्रैक रिकॉर्ड है.

मंडी जिला निवासी प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने अपनी पीएचडी आईआईटी रूड़की से (2003) और एमटेक आईआईटी दिल्ली से (1993) कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग दोनों में पूरी की है. उनका शैक्षणिक करियर तीन दशकों से अधिक समय का है. जिससे आने वाले समय में एसपीयू के अ​धीन पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा.

सरदार पटेल विवि के नए वीसी प्रो ललित कुमार अवस्थी ने एसपीयू में अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने कहा वह एसपीयू के मौजूदा हालात को समझेंगे. इसके बाद यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में यहां के विभिन्न स्थानों में मौजूद कैंपस को बेहतर ढंग से शुरू करना रहेगा. इसके अलावा जो कोर्स यहां पर बेहद जरूरी हैं, उनको सरकार से स्वीकृति प्रदान करवाना है. ताकि यहां के छात्र छात्राओं को इन कोर्स के लिए दूर जिलों यह प्रदेशों में न जाना पड़े.

उन्होंने कहा कि उनके पास नए संस्थानों को आगे ले जाने के लिए अनुभव है और वह कई संस्थानों को उभार चुके हैं. मंडी निवासी होने के नाते सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को आगे ले जाने के लिए भी हमेशा तत्पर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: ट्यूलिप गार्डन का दीदार करना है तो आइए पालमपुर, मन मोह लेगी 6 किस्मों की 50 हजार फूलों का दृश्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.