छपराः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान सारण लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है. इस बीच छपरा के कई बूथों से जडप की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक छपरा के रिविलगंज के सेंगर टोला स्थित मतदान केन्द्र संख्या 82, 83, 84, 85, 86 पर दो दलो के समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी.
मारपीट के बाद जमकर पथरावः दो दलों के समर्थकों के बीच मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगाया है.हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आम मतदाताओं को धमकाने का आरोपः वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आम मतदाताओं को धमकाने की कोशिश की गयी जिसके बाद प्रशासन और कुछ लोगों के बीच झड़प हुई. लोगों ने बताया कि करीब 40 से 50 लोग प्रशासन की टीम पर पथरावा करने लगे.
" प्रशासन और कुछ लोगों के बीच पहले वाद-विवाद हुआ. जिसके बाद प्रशासन सख्त हुआ तो 40 से 50 लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. बहुत ही ईंट-पत्थर चले. एक लड़के ने पुलिसकर्मी पर बांस से भी हमला किया. ये लोग आतंक फैलाना चाहते थे ताकि आम मतदाता नहीं आ सके." स्थानीय मतदाता
बेवजह गिरफ्तारी का लगाया आरोपः वहीं इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि "दोनों लड़कों ने कुछ नहीं किया था लेकिन पुलिस उन्हें जबरदस्ती उनके घर से उठाकर ले गयी है."
सारण में कांटे का मुकाबलाः बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य के बीच कांटे की टक्कर है. पिछले दो चुनावों में लगातार जीत हासिल करनेवाले रूडी इस बार हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं तो रोहिणी के लिए लालू परिवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.