ETV Bharat / state

'लालू प्रसाद यादव ने योजनाओं का कत्ल किया', सारण से भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी का आरोप - Rajiv Pratap Rudy On Lalu Yadav - RAJIV PRATAP RUDY ON LALU YADAV

Rajiv Pratap Rudy On Lalu Yadav: बिहार के सारण लोकसभा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने लालू प्रसाद यादव पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू यादव राज्य के मुख्यमंत्री रहते हुए योजनाओं का कत्ल करने का काम किया. पढ़ें पूरी खबर.

भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी
भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 28, 2024, 9:53 PM IST

सारण लोकसभा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी

सारणः बिहार के साण लोकसभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद सह भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक जाति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए लालू प्रसाद यादव ने योजनाओं का कत्ल किया है. इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को भी सीख दी. कहा कि अगर कुछ भी बोलते हैं तो इससे पहले अपने पिता से जानकारी ले लें कि उन्होंने क्या किया है?

"मेरे द्वारा सारण में 33000 करोड़ की योजनाएं चल रही हैं, उद्घाटन हो रहा है या उसका लेआउट प्लान बन चुका है. मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट सारण में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना है. लालू यादव बिहार में सीएम रहे लेकिन उन्होंने सिताब दियारा में एक बिजली का पोल नहीं लगवाए. आज सिताब दियारा में सड़के बन गई है. बांध बना गया है. बिजली के लिए सब स्टेशन का निर्माण कराया गया. लालू प्रसाद यादव ने योजनाओं का कत्ल करने का कम किया." -राजीव प्रताप रूडी, भाजपा प्रत्याशी, सारण लोकसभा

रोहिणी के सवाल का दिया जवाबः सारण का सिताब दियारा जिसे राजीव प्रताप रूडी ने गोद लिया है. इसके विकास के बारे में रोहिणी आचार्य के द्वारा टिप्पणी किए जाने के मामले में रूडी ने कहा कि "मैं दो-चार दिन के लिए नहीं आया हूं. मैं बराबर यहीं रहता हूं. अपने पिता से रोहिणी को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. क्योंकि इससे उन पर ही सवाल खड़े होते हैं?"

सिताब दियारा में हो रहा विकासः उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री होने के बाद भी सिताब दियारा में एक बिजली का पोल नहीं लगवा पाए. जबकि मेरे गोद लेने के बाद वहां सुंदर सड़क और सब स्टेशन का भी निर्माण कराया गया. इसे राजीव प्रताप रूडी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के द्वारा किया गया.

लालू यादव को आराम करने की जरूरतः राजीव प्रताप रूडी रविवार को गृह क्षेत्र में सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव को सलाह दी है कि वे बीमार हैं लेकिन बाल बच्चों के दबाव में छपरा में अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस समय आराम की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार अभियान को दौरान रूडी बने 'चायवाला', समर्थकों को पिलायी चाय - lok sabha election 2024

रोहिणी आचार्य का छपरा में जोरदार स्वागत, रोड शो में उमड़ी महिलाओं की भीड़, दिखा गजब का उत्साह - RJD candidate Rohini Acharya

सारण में लोगों का एक ही मूड, कहा- मोदी जरूरी लेकिन रूडी मजबूरी - Saran Lok Sabha Seat

सारण लोकसभा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी

सारणः बिहार के साण लोकसभा क्षेत्र से निवर्तमान सांसद सह भाजपा उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी ने लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक जाति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए लालू प्रसाद यादव ने योजनाओं का कत्ल किया है. इस दौरान उन्होंने राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को भी सीख दी. कहा कि अगर कुछ भी बोलते हैं तो इससे पहले अपने पिता से जानकारी ले लें कि उन्होंने क्या किया है?

"मेरे द्वारा सारण में 33000 करोड़ की योजनाएं चल रही हैं, उद्घाटन हो रहा है या उसका लेआउट प्लान बन चुका है. मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट सारण में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाना है. लालू यादव बिहार में सीएम रहे लेकिन उन्होंने सिताब दियारा में एक बिजली का पोल नहीं लगवाए. आज सिताब दियारा में सड़के बन गई है. बांध बना गया है. बिजली के लिए सब स्टेशन का निर्माण कराया गया. लालू प्रसाद यादव ने योजनाओं का कत्ल करने का कम किया." -राजीव प्रताप रूडी, भाजपा प्रत्याशी, सारण लोकसभा

रोहिणी के सवाल का दिया जवाबः सारण का सिताब दियारा जिसे राजीव प्रताप रूडी ने गोद लिया है. इसके विकास के बारे में रोहिणी आचार्य के द्वारा टिप्पणी किए जाने के मामले में रूडी ने कहा कि "मैं दो-चार दिन के लिए नहीं आया हूं. मैं बराबर यहीं रहता हूं. अपने पिता से रोहिणी को अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए. क्योंकि इससे उन पर ही सवाल खड़े होते हैं?"

सिताब दियारा में हो रहा विकासः उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री होने के बाद भी सिताब दियारा में एक बिजली का पोल नहीं लगवा पाए. जबकि मेरे गोद लेने के बाद वहां सुंदर सड़क और सब स्टेशन का भी निर्माण कराया गया. इसे राजीव प्रताप रूडी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के द्वारा किया गया.

लालू यादव को आराम करने की जरूरतः राजीव प्रताप रूडी रविवार को गृह क्षेत्र में सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव को सलाह दी है कि वे बीमार हैं लेकिन बाल बच्चों के दबाव में छपरा में अपनी बेटी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस समय आराम की जरूरत है.

यह भी पढ़ेंः चुनाव प्रचार अभियान को दौरान रूडी बने 'चायवाला', समर्थकों को पिलायी चाय - lok sabha election 2024

रोहिणी आचार्य का छपरा में जोरदार स्वागत, रोड शो में उमड़ी महिलाओं की भीड़, दिखा गजब का उत्साह - RJD candidate Rohini Acharya

सारण में लोगों का एक ही मूड, कहा- मोदी जरूरी लेकिन रूडी मजबूरी - Saran Lok Sabha Seat

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.