छपराः बिहार के सारण जिले में लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना क्षेत्र में गृह भेदन और चोरी की घटना की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद एसपी ने सदर डीएसपी राज किशोर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रविवार की देर रात चोरी करने आरोप में चार अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर चोरी के आभूषण खरीदने वाले दो स्वर्णकार को भी गिरफ्तार किया. सोमवार को डीएसपी राज किशोर सिंह ने गिरफ्तारी के बाबत विस्तार से जानकारी दी.
"गड़खा थाना अंतर्गत पकवा इनार के पास अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देकर लौट रहे थे. इनके पास से चोरी के समान बरामद हुए. इनके बयान पर सोने के आभूषण खरीदने वाले पिता-पुत्र स्वर्णकार को भी गिरफ्तार किया गया."- राज किशोर सिंह, सदर डीएसपी (एक), सारण
10 लाख रुपए के गहने बरामद: डीएसपी ने कहा कि इन चोरों के पकड़े जाने से कई कांडों का उद्वेदन हुआ है. करीब आधा दर्जन घरों में चोरी किए गए सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने चोरों के पास से लगभग आधा दर्जन अंगूठी, सोने के मंगलसूत्र, सोने का झुमका, सोने के कंगन के अलावा अन्य जेवरात के साथ 30400 नकद रुपया बरामद किया. एक गुल्लक भी चोरी कर लेते आया था जिसमें 672 रुपए के सिक्के मिले. बरामद स्वर्ण एवं चांदी के आभूषण की कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गयी है.
इनकी हुई गिरफ्तारी: पकड़े गया अपराधियों के नाम राजा कुमार, कुंदन कुमार, रंजीत कुमार और अशोक महतो है. वहीं सोने के आभूषण खरीदने वाले स्वर्णकार का नाम भोला साह और सोनू कुमार है. ये सभी दरियापुर और सोनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन अपराधियों को पकड़ने वाली टीम में गरखा थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार, गड़खा थाना के पुलिस सवार निरीक्षक राजीव कुमार, राहुल त्रिपाठी, सुजीत कुमार, साकेत बिहारी, विकास कुमार तथा तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मचारियों और थाना के अन्य कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ेंः छपरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, कुख्यात अपराधी लाल बाबू यादव गिरफ्तार, 133 कारतूस जब्त - LAL BABU YADAV
इसे भी पढ़ेंः सारण पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, एक गिरफ्तार