ETV Bharat / state

हिमाचल में मिस्त्री की बेटी ने बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, गांवों वालों ने ढोल-नगाड़ों से किया स्वागत - FRENCH BOXING CHAMPIONSHIP 2025

सराज की बेटी होमानी ठाकुर ने एशियाई स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में गोल्ड जीतकर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

HOMANI THAKUR WON GOLD MEDAL
गोल्ड मेडल विजेता होमानी का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 12:43 PM IST

Updated : Feb 15, 2025, 1:01 PM IST

सराज: गरीब घर से ताल्लुक, नहीं मिली कोई ट्रेनिंग, मगर हौंसलों के दम पर हिमाचल की बेटी ने उड़ान भरी और देशभर में हिमाचल का नाम रोशन किया. मंडी जिले की बेटी ने एशियाई स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 ने गोल्ड जीतकर जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. मंडी जिले के सराज की होमानी ठाकुर ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 12 फरवरी तक आयोजित छठी एशियाई स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. स्वर्ण पदक जीतकर जब शुक्रवार को होमानी अपने घर पहुंची तो गांव वालों ने उसका धूमधाम से स्वागत किया.

ग्राम पंचायत शिकावरी ने गोल्ड विजेता होमानी को किया सम्मानित (ETV Bharat)

गरीब परिवार की बेटी ने जीता गोल्ड

सराज विधानसभा क्षेत्र की शिकावरी पंचायत की रहने वाली होमानी 12वीं कक्षा की छात्रा है. होमानी ठाकुर ने 48 किलो वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें उसने गोल्ड मेडल जीता है. होमानी का कहना है कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद वो बेहद खुश हैं और ये सफलता उसे आगे उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी. होमानी के पिता मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि माता गृहणी है. होमानी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और गांव से करीब 14 किलोमीटर दूर थुनाग में पढ़ने जाती है. खेल के प्रति होमानी की रुचि को देखकर उसके पिता ने उसे आगे सीखने के लिए विंटर स्कूल हॉलिडे के दौरान मंडी में आयोजित कैंप में भेज दिया. जहां उसने फ्रेंच बॉक्सिंग सीखी.

HOMANI THAKUR WON GOLD MEDAL
होमानी ने फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में जीता गोल्ड मेडल (ETV Bharat)

गोल्ड विजेता होमानी ठाकुर ने बताया, "पिछले साल स्कूल में सेल्फ डिफेंस मोटिवेशन का कैंप लगा था. जिसमें मेरी परफॉर्मेंस अच्छी थी. जिसके बाद मैंने यूट्यूब से फ्रेंच बॉक्सिंग सीखने की कोशिश की."

गांव में होमानी का भव्य स्वागत

वहीं, फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब शुक्रवार को होमानी ठाकुर अपने कोच के साथ शिकावरी गांव पहुंची, तो गांव में उसका भव्य स्वागत किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सराज के लोगों ने होमानी का जोरदार स्वागत किया और उसे कंधों पर उठाकर ढोल-नगाड़े बजाते हुए पंचायत घर ले जाया गाय. जहां पंचायत प्रतिनिधियों ने होमानी और उसके पूरे परिवार को शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया. वहीं, इस दौरान पूरे परिवार सहित सम्मानित किए जाने पर होमानी भी भावुक हो गई. गोल्ड विजेता की मां बिमला देवी ने जब बेटी को जीत का लड्डू खिलाया तो दोनों की ही आंखें खुशी से छलक गई.

ग्राम पंचायत शिकावरी के उप प्रधान पुष्प राज ठाकुर ने बताया, "बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली होमानी ठाकुर के पिता पेशे से मिस्त्री हैं, जो काष्ठकुणी शैली के घर बनाने में महारत रखते हैं. होमानी सराज की पहली ऐसी लड़की है, जिसने बिना किसी ट्रेनिंग के यूट्यूब से फ्रेंच बॉक्सिंग सिखी है और आज गोल्ड मेडल जीतकर इस बेटी ने पूरे भारत में अपने माता-पिता के साथ-साथ पंचायत, सराज और हिमाचल का भी नाम रोशन किया है."

बधाइयां देने वालों का लगा तांता

वहीं, सराज की बेटी की इस शानदार जीत के बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर है. सभी सराज की इस होनहार बेटी को गोल्ड विजेता बनने पर बधाई दे रहे हैं. पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर होमानी और उसके माता-पिता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि छोटे से गांव से आकर स्वात में गोल्ड मेडल लाना बहुत बड़ी बात है.

स्वात एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के सचिव एवं स्वाट टीम इंडिया के कोच संतोष शर्मा ने बताया, "समग्र शिक्षा के तहत हमने स्कूलों में सेल्फ डिफेंस मोटिवेशन के कैंप लगाए थे. जहां फ्रेंच बॉक्सिंग सिखाई गई. जिसके बाद स्टेट लेवल पर इनकी सलेक्शन हुई. जहां हिमाचल के 23 बच्चों को मंडी के पड्डल मैदान में सिखाया गया. जिसके बाद दिल्ली में इन की ट्रेनिंग करवाई गई."

HOMANI THAKUR WON GOLD MEDAL
सराजवासियों ने होमानी का किया भव्य स्वागत (ETV Bharat)

प्रतियोगिता में 15 देशों ने लिया था भाग

छठी एशियाई स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में 15 देशों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से 23 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें हिमाचल के खिलाड़ियों ने 9 पदक अपने नाम किए हैं. स्वाट टीम इंडिया के कोच संतोष शर्मा ने बताया कि हिमाचल के हिस्से 9 मेडल आए हैं. जिनमें से 48 किलो वर्ग में होमानी ठाकुर, 52 किलो वर्ग में सुचेता और 56 किलो वर्ग में मुस्कान ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, रोमा ने सिल्वर मेडल, जबकि रजत, ऋषव और वरुण वालिया ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: नेशनल गेम्स में हिमाचल के बेटे का कमाल, डबल गोल्ड के साथ डबल रिकॉर्ड पर मिल रही बधाइयां

ये भी पढ़ें: नेशनल गेम्स की राफ्टिंग प्रतियोगिता में छाए कुल्लू के खिलाड़ी, जीते इतने पदक

ये भी पढ़ें: इस महिला HAS ने कर दिया कमाल, पांच सालों बाद पदमा को परिवार से मिलवाया

ये भी पढ़ें: लगातार तीसरी बार कबड्डी की विनर बनी हिमाचल की बेटियां, फाइनल में हरियाणा को किया चित्त

सराज: गरीब घर से ताल्लुक, नहीं मिली कोई ट्रेनिंग, मगर हौंसलों के दम पर हिमाचल की बेटी ने उड़ान भरी और देशभर में हिमाचल का नाम रोशन किया. मंडी जिले की बेटी ने एशियाई स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 ने गोल्ड जीतकर जिले सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. मंडी जिले के सराज की होमानी ठाकुर ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 9 से 12 फरवरी तक आयोजित छठी एशियाई स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. स्वर्ण पदक जीतकर जब शुक्रवार को होमानी अपने घर पहुंची तो गांव वालों ने उसका धूमधाम से स्वागत किया.

ग्राम पंचायत शिकावरी ने गोल्ड विजेता होमानी को किया सम्मानित (ETV Bharat)

गरीब परिवार की बेटी ने जीता गोल्ड

सराज विधानसभा क्षेत्र की शिकावरी पंचायत की रहने वाली होमानी 12वीं कक्षा की छात्रा है. होमानी ठाकुर ने 48 किलो वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें उसने गोल्ड मेडल जीता है. होमानी का कहना है कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद वो बेहद खुश हैं और ये सफलता उसे आगे उसके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी. होमानी के पिता मिस्त्री का काम करते हैं, जबकि माता गृहणी है. होमानी गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं और गांव से करीब 14 किलोमीटर दूर थुनाग में पढ़ने जाती है. खेल के प्रति होमानी की रुचि को देखकर उसके पिता ने उसे आगे सीखने के लिए विंटर स्कूल हॉलिडे के दौरान मंडी में आयोजित कैंप में भेज दिया. जहां उसने फ्रेंच बॉक्सिंग सीखी.

HOMANI THAKUR WON GOLD MEDAL
होमानी ने फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में जीता गोल्ड मेडल (ETV Bharat)

गोल्ड विजेता होमानी ठाकुर ने बताया, "पिछले साल स्कूल में सेल्फ डिफेंस मोटिवेशन का कैंप लगा था. जिसमें मेरी परफॉर्मेंस अच्छी थी. जिसके बाद मैंने यूट्यूब से फ्रेंच बॉक्सिंग सीखने की कोशिश की."

गांव में होमानी का भव्य स्वागत

वहीं, फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद जब शुक्रवार को होमानी ठाकुर अपने कोच के साथ शिकावरी गांव पहुंची, तो गांव में उसका भव्य स्वागत किया गया. पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सराज के लोगों ने होमानी का जोरदार स्वागत किया और उसे कंधों पर उठाकर ढोल-नगाड़े बजाते हुए पंचायत घर ले जाया गाय. जहां पंचायत प्रतिनिधियों ने होमानी और उसके पूरे परिवार को शॉल और टोपी देकर सम्मानित किया. वहीं, इस दौरान पूरे परिवार सहित सम्मानित किए जाने पर होमानी भी भावुक हो गई. गोल्ड विजेता की मां बिमला देवी ने जब बेटी को जीत का लड्डू खिलाया तो दोनों की ही आंखें खुशी से छलक गई.

ग्राम पंचायत शिकावरी के उप प्रधान पुष्प राज ठाकुर ने बताया, "बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली होमानी ठाकुर के पिता पेशे से मिस्त्री हैं, जो काष्ठकुणी शैली के घर बनाने में महारत रखते हैं. होमानी सराज की पहली ऐसी लड़की है, जिसने बिना किसी ट्रेनिंग के यूट्यूब से फ्रेंच बॉक्सिंग सिखी है और आज गोल्ड मेडल जीतकर इस बेटी ने पूरे भारत में अपने माता-पिता के साथ-साथ पंचायत, सराज और हिमाचल का भी नाम रोशन किया है."

बधाइयां देने वालों का लगा तांता

वहीं, सराज की बेटी की इस शानदार जीत के बाद पूरे इलाके में खुशी की लहर है. सभी सराज की इस होनहार बेटी को गोल्ड विजेता बनने पर बधाई दे रहे हैं. पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर होमानी और उसके माता-पिता को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि छोटे से गांव से आकर स्वात में गोल्ड मेडल लाना बहुत बड़ी बात है.

स्वात एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के सचिव एवं स्वाट टीम इंडिया के कोच संतोष शर्मा ने बताया, "समग्र शिक्षा के तहत हमने स्कूलों में सेल्फ डिफेंस मोटिवेशन के कैंप लगाए थे. जहां फ्रेंच बॉक्सिंग सिखाई गई. जिसके बाद स्टेट लेवल पर इनकी सलेक्शन हुई. जहां हिमाचल के 23 बच्चों को मंडी के पड्डल मैदान में सिखाया गया. जिसके बाद दिल्ली में इन की ट्रेनिंग करवाई गई."

HOMANI THAKUR WON GOLD MEDAL
सराजवासियों ने होमानी का किया भव्य स्वागत (ETV Bharat)

प्रतियोगिता में 15 देशों ने लिया था भाग

छठी एशियाई स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2025 में 15 देशों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश से 23 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें हिमाचल के खिलाड़ियों ने 9 पदक अपने नाम किए हैं. स्वाट टीम इंडिया के कोच संतोष शर्मा ने बताया कि हिमाचल के हिस्से 9 मेडल आए हैं. जिनमें से 48 किलो वर्ग में होमानी ठाकुर, 52 किलो वर्ग में सुचेता और 56 किलो वर्ग में मुस्कान ने गोल्ड मेडल जीता है. वहीं, रोमा ने सिल्वर मेडल, जबकि रजत, ऋषव और वरुण वालिया ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.

ये भी पढ़ें: नेशनल गेम्स में हिमाचल के बेटे का कमाल, डबल गोल्ड के साथ डबल रिकॉर्ड पर मिल रही बधाइयां

ये भी पढ़ें: नेशनल गेम्स की राफ्टिंग प्रतियोगिता में छाए कुल्लू के खिलाड़ी, जीते इतने पदक

ये भी पढ़ें: इस महिला HAS ने कर दिया कमाल, पांच सालों बाद पदमा को परिवार से मिलवाया

ये भी पढ़ें: लगातार तीसरी बार कबड्डी की विनर बनी हिमाचल की बेटियां, फाइनल में हरियाणा को किया चित्त

Last Updated : Feb 15, 2025, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.