रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव में हारने वाले बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान संतोष पाण्डेय ने भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला. संतोष पाण्डेय ने कहा कि भूपेश बघेल ने राजनांदगांव की जनता के साथ जो भेदभाव और द्वेषपूर्ण व्यवहार किया था. उसकी वजह से उन्हें राजनांदगांव में पटखनी मिली है. इतना ही नहीं संतोष पांडेय ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी.
भूपेश बघेल पर भेदभाव करने के आरोप : संतोष पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से एक मुखिया ओर मुख्यमंत्री ने भेदभावपूर्ण व्यवहार राजनांदगांव के साथ किया है. उसी का परिणाम है कि उनका यह पटखनी मिली और साथ ही साथ एक नहीं अनेक मुद्दे हैं. छत्तीसगढ़ को बदनाम करने के लिए किया. छत्तीसगढ़ को चारागाह बना दिया है. आप देखेंगे कोल हो ,सट्टा हो ,यह सारी चीज भूपेश बघेल गए. तो वह सारे मुद्दे फिर से उभरकर सामने आए , जैसी करनी वैसी भरनी.
छत्तीसगढ़ के परिणाम ने कांग्रेस को दिखाया आईना: लोकसभा चुनाव के दौरान भूपेश बघेल अपने 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाते नजर आए थे. इस पर संतोष पांडे ने कहा कि उनकी जितनी योजनाएं हैं ,गौठान में भ्रष्टाचार, गोबर में भ्रष्टाचार ,सब में उन्होंने भ्रष्टाचार किया. राहुल गांधी की बात की जाए कहीं कुछ नहीं रहा है.छत्तीसगढ़ के परिणाम ने बता दिया, ना तो भूपेश का, ना राहुल का ,ना कांग्रेस का,अब उनको शांति के साथ चिंतन करना.
आगे कैसे रहेगी तैयारी : संतोष पाण्डेय ने आगे की तैयारियों को लेकर कहा कि हमारी कोई तैयारी नहीं है. पार्टी ने मुझे टिकट दिया था, प्रत्याशी बनाया था, लड़ाया और जनता का आशीर्वाद मिला ,जीत कर आए. जनता के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने, सीएम विष्णु देव साय ने, पवन जी, जामवाल जी, नितिन जी सबका स्नेह मिला. इसके लिए मैं इन सबको धन्यवाद देता हूं. रही बात आगामी योजना कि तो जो हमारा हाईकमान चाहता है, वही होता है.
कोरबा के रिजल्ट पर भी दिया बयान : वहीं जब संतोष पांडेय से कोरबा सीट की हार की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कल रिजल्ट आया और आज 12 घंटे में बताना यह अच्छा भी नहीं है. उचित भी नहीं है. इसकी बैठके होंगी समीक्षा होगी.