ETV Bharat / state

संतोष कुमार गंगवार बने झारखंड के 12वें राज्यपाल, हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ - Governor of Jharkhand

Governor swearing in ceremony. झारखंड के नए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शपथ ली. उन्हें हाईकोर्ट ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद सीएम हेमंत सोरेन समेत तमाम गणमान्य लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

GOVERNOR OF JHARKHAND
शपथ लेते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 10:59 AM IST

Updated : Jul 31, 2024, 12:23 PM IST

रांचीः संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार सुबह झारखंड के 12वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. शपथ ग्रहण के मौके पर झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, राज्य सरकार के कई मंत्री, विभिन्न दलों के नेता, वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. राज्यपाल संतोष गंगवार के परिवार के कई सदस्य भी इस गौरवपूर्ण क्षण के गवाह बने.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का शपथ ग्रहण समारोह (ईटीवी भारत)

शपथ लेने के पूर्व संतोष कुमार गंगवार ने बिरसा मुंडा स्मृति पार्क-सह-संग्रहालय जाकर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. संतोष कुमार गंगवार उत्तर प्रदेश की बरेली संसदीय सीट से आठ बार सांसद रहे हैं. वह केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री भी रहे. भाजपा के कद्दावर नेता गंगवार को इस बार बरेली संसदीय सीट से पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. तभी से यह माना जा रहा था कि केंद्र सरकार उनके लिए कोई बड़ी भूमिका तय करेगी.

बता दें कि संतोष कुमार गंगवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वो बरेली से लोकसभा सांसद रहे हैं. वो वहां से 8 बार सांसद बने. इसके अलावा संतोष कुमार गंगवार मोदी सरकार में मंत्र भी बने. पहले उन्हें कपड़ा मंत्रालय मिला था, उसके उन्हें वित्त राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद वो उन्हें श्रम और रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था.

जब राज्यपाल के रूप में उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई तो उन्होंने कहा था कि पार्टी ने हमेशा बिना मांगे मुझे सब कुछ दिया. अब राज्यपाल बनाकर मेरे प्रति विश्वास व्यक्त किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभारी हूं. उन्होंने मेरे लिए जो नई जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरूंगा. संतोष गंगवार झारखंड के 12वें राज्यपाल हैं. 15 नवंबर 2000 को राज्य गठन के बाद सबसे पहले राज्यपाल के रूप में प्रभात कुमार ने शपथ ली थी. उसके बाद विनोद चंद्र पांडे, एम. रामा जोइस, वेद प्रकाश मारवाह, सैयद सिब्ते रजी, के शंकर नारायणन, एमओएच फारूख, डॉ. सैयद अहमद, द्रौपदी मुर्मू, रमेश बैस और सीपी राधाकृष्णन इस पद पर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः

तीन साल में झारखंड को मिले तीन राज्यपाल, जानिए कौन हैं झारखंड के नए गवर्नर संतोष कुमार गंगवार - Santosh Kumar Gangwar

संतोष गंगवार पहुंचे रांचीः सीएम ने मंत्रियों के साथ किया स्वागत, बुधवार को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ - Jharkhand Governor

रांचीः संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार सुबह झारखंड के 12वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली. रांची स्थित राजभवन के बिरसा मंडप में आयोजित समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं. शपथ ग्रहण के मौके पर झारखंड विधानसभा के स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, राज्य सरकार के कई मंत्री, विभिन्न दलों के नेता, वरीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. राज्यपाल संतोष गंगवार के परिवार के कई सदस्य भी इस गौरवपूर्ण क्षण के गवाह बने.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का शपथ ग्रहण समारोह (ईटीवी भारत)

शपथ लेने के पूर्व संतोष कुमार गंगवार ने बिरसा मुंडा स्मृति पार्क-सह-संग्रहालय जाकर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. संतोष कुमार गंगवार उत्तर प्रदेश की बरेली संसदीय सीट से आठ बार सांसद रहे हैं. वह केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्री भी रहे. भाजपा के कद्दावर नेता गंगवार को इस बार बरेली संसदीय सीट से पार्टी ने टिकट नहीं दिया था. तभी से यह माना जा रहा था कि केंद्र सरकार उनके लिए कोई बड़ी भूमिका तय करेगी.

बता दें कि संतोष कुमार गंगवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वो बरेली से लोकसभा सांसद रहे हैं. वो वहां से 8 बार सांसद बने. इसके अलावा संतोष कुमार गंगवार मोदी सरकार में मंत्र भी बने. पहले उन्हें कपड़ा मंत्रालय मिला था, उसके उन्हें वित्त राज्य मंत्री बनाया गया. इसके बाद वो उन्हें श्रम और रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था.

जब राज्यपाल के रूप में उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई तो उन्होंने कहा था कि पार्टी ने हमेशा बिना मांगे मुझे सब कुछ दिया. अब राज्यपाल बनाकर मेरे प्रति विश्वास व्यक्त किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभारी हूं. उन्होंने मेरे लिए जो नई जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतरूंगा. संतोष गंगवार झारखंड के 12वें राज्यपाल हैं. 15 नवंबर 2000 को राज्य गठन के बाद सबसे पहले राज्यपाल के रूप में प्रभात कुमार ने शपथ ली थी. उसके बाद विनोद चंद्र पांडे, एम. रामा जोइस, वेद प्रकाश मारवाह, सैयद सिब्ते रजी, के शंकर नारायणन, एमओएच फारूख, डॉ. सैयद अहमद, द्रौपदी मुर्मू, रमेश बैस और सीपी राधाकृष्णन इस पद पर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः

तीन साल में झारखंड को मिले तीन राज्यपाल, जानिए कौन हैं झारखंड के नए गवर्नर संतोष कुमार गंगवार - Santosh Kumar Gangwar

संतोष गंगवार पहुंचे रांचीः सीएम ने मंत्रियों के साथ किया स्वागत, बुधवार को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ - Jharkhand Governor

Last Updated : Jul 31, 2024, 12:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.