रांची/साहिबगंज: संथाल परगना की राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट के लिए अंतिम फेज में 1 जून को वोटिंग होनी है. फिलहाल दुमका और गोड्डा सीट भाजपा के पास है जबकि राजमहल में झामुमो काबिज है. लिहाजा, भाजपा ने अपनी दोनों सीटों पर जीत दोहराने के साथ-साथ राजमहल सीट पर कब्जे के लिए आदिवासी अस्मिता को सबसे बड़ा मुद्दा बनाया है.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने साहिबगंज में मीडिया से बात करते हुए कहा कि संथाल में आदिवासियों की 11 प्रतिशत से ज्यादा संख्या घटी है जबकि बांग्लादेशी घुसपैठ की बदौलत मुस्लिम आबादी में 35 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यह बताता है कि यहां के आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में है. इसके उदाहरण भी देखने को मिले हैं. कई सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी दी जा रही थी. यहां जल, जंगल और जमीन लूटी जा रही है. पहाड़ों को लूटा जा रहा है. आदिवासी अस्मिता को बचाने का काम भाजपा अगर अपने हाथ में नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में इस क्षेत्र में दीया लेकर ढूंढने से भी आदिवासी नहीं दिखेंगे.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने संथाल में बदल रही डेमोग्राफी के लिए झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठजोड़ से चल रही सरकार को जिम्मेवार ठहराया. उन्होंने कहा कि यहां की राज्य सरकार को सिर्फ वोट से मतलब है. वह तुष्टिकरण की राजनीति कर यहां के आदिवासियों के साथ खिलवाड़ कर रही है.
उन्होंने कहा कि यहां आदिवासी और मूलवासी राज्य सरकार की मंशा को समझ चुके हैं. यहां भाजपा के पक्ष में अंडर करेंट चल रहा है. लिहाजा, इस बार संथाल की सभी तीन सीटों पर कमल खिलना तय है. अमर बाउरी ने कहा कि हमें भारत के मुसलमानों से कोई परेशानी नहीं है. बांग्लादेशी घुसपैठी यहां की पहाड़िया और संथाल जनजाति समाज की लड़कियों से लव जिहाद के तहत शादी कर रहे हैं और उनकी आड़ में लैंड जिहाद भी कर रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि 49 वर्षों में पूरे देश के अंदर हिन्दू आबादी 8 प्रतिशत घटी है जबकि मुस्लिम आबादी में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है. झारखंड की सरकार को यहां के आदिवासी और मूलवासी के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. अमर बाउरी ने दावा किया कि इस बार ना सिर्फ संथाल की सभी तीन सीटें बल्कि राज्य की सभी 14 सीटों पर भाजपा की जीत होगी.
एक बार कांग्रेस धर्म के आधार पर भाई-भाई को बांट चुकी है. एक बार फिर कांग्रेस वही करना चाहती है, जिसे भाजपा नहीं होने देगी. अमर बाउरी ने भरोसे के साथ कहा कि इस बार मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और देश में समान नागरिक संहिता लागू होगा. सारा हक भारत के नागरिकों को मिलेगा और बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाला जाएगा.
ये भी पढ़ें-