सुल्तानपुर:उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं यानी हाई स्कूल (पूर्व मध्यमा) व 12वीं यानी इंटरमीडिएट (उत्तर मध्यमा) बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. 12वीं में श्री संस्कृत महाविद्यालय सुलतानपुर की छात्रा पूनम तिवारी ने 82.85% नंबर लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है.
संस्कृत बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में पहला स्थान हासिल कर छात्रा पूनम तिवारी ने पूरे प्रदेश में सुलतानपुर का मान बढ़ाया है. संस्कृत बोर्ड की माध्यमिक परीक्षा में पहला स्थान पाने वाली छात्रा पूनम तिवारी की इस उपलब्धि पर उनके शिक्षक काफी उत्साहित हैं. पूनम ने अपनी इस सफलता और पढ़ाई का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है. पहला स्थान पाने वाली छात्रा पूनम की माने तो, उन्होंने बताया कि संस्कृत भाषा से हमारा परिवार सदैव प्रेम करता रहा है. इसी कारण उनका भी संस्कृत भाषा की ओर रुझान बढ़ा है. वो भविष्य में अध्यापक बनना चाहती हैं.
बता दें, कि पूनम तिवारी मूलतः बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ इलाके की रहने वाली हैं. उन्होंने सुल्तानपुर जनपद के करौंदिया स्थित संस्कृत माध्यमिक विद्यालय से इंटरमीडिएट का एग्जाम दिया था. आज रिजल्ट आने पर संस्कृत विद्यालय करौंदिया का नाम पूरे प्रदेश में टॉप पर आने के बाद प्रबन्धक शारदा प्रसाद मिश्रा और प्रधानाचार्य सतीश त्रिपाठी ने पूनम को फोन कर बधाई दी है.
वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर ने मीडिया को बताया है, कि आज यूपी बोर्ड के साथ ही संस्कृत बोर्ड के रिजल्ट की भी घोषणा हुई है. प्रदेश की संस्कृत बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में सुल्तानपुर के संस्कृत विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा पूनम तिवारी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर सुलतानपुर का नाम रोशन किया है. जिसपर हमें गर्व महसूस हो रहा है. पूनम ने 82.85% प्राप्त किया है. जिस तरह की व्यवस्था हमने यूपी बोर्ड में कराई थी, वैसी ही व्यवस्था हमनें संसकृत बोर्ड में भी कराई थी. जिसका परिणाम अच्छा मिल रहा है.
यह भी पढ़े-सबसे कम समय में यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित करने का बना रिकॉर्ड, 12 दिन में परीक्षा और 12 दिन में परिणाम - UP Board Result