नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. अब दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को घेरा है. उन्होंने कहा कि संजय सिंह सीएम केजरीवाल की सेहत को लेकर चिंतित होने का नाटक कर रहे हैं. वह भी अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं की तरह बता रहे हैं कि केजरीवाल का वजन कम हो गया है.
सचदेवा ने कहा कि समस्या सुविधा को लेकर नहीं है बल्कि यह अरविंद केजरीवाल द्वारा सोची समझी साजिश है. वो अपने घर का बना खाना जानबूझकर कम खा रहे हैं, ताकि वो अपना वजन कम कर सकें. वजन कम का बहाना बनाकर वह बेल लेना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल भोजन दवाई कटौती से जेल बेल का खेल खेल रहे हैं. लेकिन संजय सिंह यह बताना भूल गए कि उन्हें भी जेल के अंदर सुविधा मिल रही थी. उनसे बेहतर सुविधा अरविंद केजरीवाल को मिल रही है.
महाभ्रष्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत की चिंता में मीडिया और दिल्ली वासियों के सामने झूठ परोसने वाले संजय सिंह जी आपको पता है आप भी अभी जमानत पर बाहर हैं जब आप जेल से निकले थे तब आपका वजन तो बढ़ा हुआ था इसका मतलब है कि जेल प्रशासन के भोजन ने नहीं, स्वयं केजरीवाल ने अपना… pic.twitter.com/gAjMhWi657
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) July 21, 2024
सचदेवा ने कहा कि न्यायालय के सामने अपने आप को बेचारा साबित कर केजरीवाल यह दिखाना चाह रहे हैं कि उनके साथ तिहाड़ में अत्याचार हो रहा है. लेकिन केजरीवाल की यह साजिश सफल नहीं होगी. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल मास्टरमाइंड अपराधी जरूर है, लेकिन दिल्ली में हुए शराब घोटाले में उन्होंने जो अपराध किया है उसकी सजा मिलकर रहेगी. वो शराब घोटाले के प्रमुख सूत्रधार हैं.
- ये भी पढ़ें: संजय सिंह ने फिर दोहराया, जेल में केजरीवाल को मारने की साजिश; कहा- हत्या के प्रयास का दर्ज कराएंगे मुकदमा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पूरी सरकार सिर्फ प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से चलती है. जबकि दिल्ली की हवा में जहर है और पानी में भ्रष्टाचार की बदबू है, जिसके वह इकलौते जिम्मेदार है.