ETV Bharat / state

संजय प्रताप सिंह बने लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष, मुकेश चंद्र शर्मा को भी बड़ी जिम्मेदारी - SANJAY PRATAP CHAIRMAN OF PWD

योगेश पवार के सेवानिवृत होने के बाद संजय कुमार सिंह को मिला नया कमान

Etv Bharat
संजय कुमार सिंह को बड़ी जिम्मेदारी (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Dec 1, 2024, 11:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष योगेश पवार के सेवानिवृत होने के बाद संजय कुमार सिंह को नया विभाग अध्यक्ष बनाया गया है. उनको प्रमुख अभियंता विकास, प्रमुख अभियंता परिकल्प और नियोजन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव प्रभुनाथ की ओर से ये आदेश जारी किया गया है. जिसमें संजय प्रताप सिंह के बाद मुकेश चंद्र को भी प्रमुख पद दिया गया है. उनका प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क की जिम्मेदारी मिली है.

बता दें कि योगेश पवार पिछले करीब 3 महीने से PWD के विभागध्यक्ष थे. उन्होंने पूर्व प्रमुख अभियंता सौरभ भारद्वाज को सुपर सीड किया था. सौरभ भारद्वाज सितंबर में ही रिटायर हो गए थे. जो कि योगेश पवार से सीनियर थे. सरकार ने योगेश पवार को इस पद पर अधिक उपयुक्त माना. संजय प्रताप सिंह भी अगले केवल 2 महीने के लिए ही विभाग अध्यक्ष के पद पर तैनात रहेंगे. 31 जनवरी को उनका रिटायरमेंट हो जाएगा. इसके बाद में नए एचओडी की नियुक्ति की जाएगी. संजय प्रताप सिंह इससे पहले मुरादाबाद सर्कल के चीफ इंजीनियर थे.

ETV Bharat
संजय प्रताप सिंह की नियुक्ति के आदेश जारी (Photo Credit; ETV Bharat)

हाल ही में हरदोई में पीडब्ल्यूडी के 16 अभियंताओं को सस्पेंड किया गया है. सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद सभी को निलंबित किया गया है. इस मामले में अब आगे की जांच और कड़ी कार्रवाई अगले कुछ दिनों में होगी. जिसको लेकर संजय प्रताप सिंह को अहम निर्णय लेने होंगे.


यह भी पढ़ें : यूपी के दो नए विश्वविद्यालयों में शासन ने नियुक्त किये कुलपति, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष योगेश पवार के सेवानिवृत होने के बाद संजय कुमार सिंह को नया विभाग अध्यक्ष बनाया गया है. उनको प्रमुख अभियंता विकास, प्रमुख अभियंता परिकल्प और नियोजन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव प्रभुनाथ की ओर से ये आदेश जारी किया गया है. जिसमें संजय प्रताप सिंह के बाद मुकेश चंद्र को भी प्रमुख पद दिया गया है. उनका प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क की जिम्मेदारी मिली है.

बता दें कि योगेश पवार पिछले करीब 3 महीने से PWD के विभागध्यक्ष थे. उन्होंने पूर्व प्रमुख अभियंता सौरभ भारद्वाज को सुपर सीड किया था. सौरभ भारद्वाज सितंबर में ही रिटायर हो गए थे. जो कि योगेश पवार से सीनियर थे. सरकार ने योगेश पवार को इस पद पर अधिक उपयुक्त माना. संजय प्रताप सिंह भी अगले केवल 2 महीने के लिए ही विभाग अध्यक्ष के पद पर तैनात रहेंगे. 31 जनवरी को उनका रिटायरमेंट हो जाएगा. इसके बाद में नए एचओडी की नियुक्ति की जाएगी. संजय प्रताप सिंह इससे पहले मुरादाबाद सर्कल के चीफ इंजीनियर थे.

ETV Bharat
संजय प्रताप सिंह की नियुक्ति के आदेश जारी (Photo Credit; ETV Bharat)

हाल ही में हरदोई में पीडब्ल्यूडी के 16 अभियंताओं को सस्पेंड किया गया है. सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता और भ्रष्टाचार की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद सभी को निलंबित किया गया है. इस मामले में अब आगे की जांच और कड़ी कार्रवाई अगले कुछ दिनों में होगी. जिसको लेकर संजय प्रताप सिंह को अहम निर्णय लेने होंगे.


यह भी पढ़ें : यूपी के दो नए विश्वविद्यालयों में शासन ने नियुक्त किये कुलपति, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

Last Updated : Dec 1, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.