पटना: पीएम मोदी 12 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे है. इस दौरान वह रोड शो भी करेंगे. उनके इस रोड शो को लेकर तेजस्वी ने कटाक्ष किया था. उन्होंने गुरुवार को कहा था कि प्रधानमंत्री जी Air Show करे चाहे Road Show करे, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. हम तो युवाओं के लिए Job Show करेंगे. ऐसे में उनके इस बयान पर अब संजय झा ने पलटवार किया है.
'पीएम को सब जगह रोड शो करना चाहिए': संजय झा ने कहा कि इसमें दिक्कत क्या है, मैं कहूंगा कि पीएम को सब जगह रोड शो करना चाहिए. उन्होंने रांची में भी रोड शो किया था. रही बात तेजस्वी जी के बयान की तो उन्होंने बिहार में कैसा जॉब शो किया था, सबको पता है.
"यह लोग जब कभी भी जॉब की बात करते हैं तो बदले में बिना लेनदेन के कुछ नहीं करते. लालू परिवार ने किसी को जॉब नहीं दिया है. यह बात आप समझ लीजिए." - संजय झा, सांसद, जदयू
'नौकरी दिया तो जमीन ले लिया': उन्होंने कहा कि बिहार में लैंड फॉर जॉब करने वाले जॉब शो की बात कर रहे है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब-जब लालू परिवार ने नौकरी दिया तो जमीन ले लिया. ऐसे जब उनके परिवार के लोग किसी को नौकरी देने की बात करते हैं तो हमें हंसी आती है.
'सरकारी नौकरी देने वाले नीतीश कुमार': उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी सरकारी नौकरी दी गई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया. लेकिन तेजस्वी यादव लोगों के बीच जाकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. जनता जान रही है कि बिहार में युवाओं के रोजगार की चिंता अगर किसी ने की है तो वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं.