पटनाः बिहार में बाकी बचे दो चरणों के चुनाव प्रचार को लेकर सभी सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार दौरे कर रहे हैं लेकिन सीएम नीतीश बार-बार ब्रेक ले रहे हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में कई सवाल उठ रहे हैं.ऐसे ही सवालों का जवाब दिया है जेडीयू के एमएलसी संजय गांधी ने. ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय गांधी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं.
'23 मई से फिर शुरू करेंगे चुनाव प्रचार' : मुख्यमंत्री नीतीश की सेहत को लेकर एमएलसी संजय गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और 23 मई से 7वें चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान शुरू करेंगे. संजय गांधी ने कहा कि सीएम ने छठे चरण में होनेवाली वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार पूरा कर लिया है.
'ब्रेक नहीं, माने छठा चरण तक कार्यक्रम समाप्त हो गया है. सिस्टम से आ रहे हैं और उस सिस्टम में छठा चरण अब बिल्कुल समाप्त हो गया है 20 तारीख को. तो फिर अपना सातवां चरण बच गया तो सातवें चरण का गुरुवार से शुरू करेंगे." संजय गांधी, एमएलसी जेडीयू
'नालंदा से है विशेष लगाव': संजय गांधी ने बताया कि सातवें चरण की 8 सीटों पर सीएम चुनाव प्रचार करेंगे और इसकी शुरुआत सासाराम से करेंगे. नालंदा के सवाल पर संजय गांधी ने कहा कि निश्चित रूप से सीएम नालंदा भी जाएंगे,क्योंकि नालंदा से उनका विशेष लगाव है. नालंदा से वे सांसद भी रह चुके हैं और नालंदा के लोग उन्हें बहुत सम्मान से देखते हैं.
'पूरी तरह स्वस्थ हैं मुख्यमंत्री': मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर उठ रहे सवालों पर संजय गांधी ने कहा मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं. बीच में दो-तीन दिनों केलिए वायरल फीवर जरूर हुआ था लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ हैं और चुनाव प्रचार में जाने को तैयार हैं.
25 मई और 1 जून को है वोटिंगः लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है और बाकी बचे दो चरणों के लिए बिहार में 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इन दो चरणों बिहार की बची हुईं 16 सीटों पर वोटिंग होगी. जाहिर है चुनाव प्रचार और तेज होगा. NDA नेताओं को उम्मीद है सीएम नीतीश चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे.
PM मोदी का बिहार बार-बार आना क्या है संकेत? जानें NDA की इनसाइड स्टोरी - PM Modi Bihar Visit