ETV Bharat / state

सीएम के गढ़ में कांग्रेस ने बीजेपी को दी पटखनी, जीत के बाद बोलीं संजना जाटव- जाट आरक्षण का मुद्दा संसद में उठाऊंगी - Loksabha Election Result 2024 - LOKSABHA ELECTION RESULT 2024

भरतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने चुनाव जीत लिया है. उन्होंने भाजपा के रामस्वरूप कोली को हराया है. जीत के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. साथ ही जनता जनार्दन का आभार जताया.

BHARATPUR LOKSABHA SEAT RESULT
भरतपुर लोकसभा सीट परिणाम (photo : Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 4:48 PM IST

भरतपुर लोकसभा सीट परिणाम (Video : Etv bharat)

भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भाजपा के रामस्वरूप कोली को शिकस्त दे दी है. यहां से कांग्रेस की संजना जाटव को 51,983 मतों से जीत मिली है. हालांकि अभी जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. जीत के बाद संजना जाटव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि जनता-जनार्दन की जीत है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मेहनत का प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि अब वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. साथ ही भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं के विकास व विस्तार का काम करेंगी. इतना ही नहीं लंबे समय से केंद्र में आरक्षण की मांग कर रहे भरतपुर-धौलपुर के जाटों के आरक्षण के मुद्दे को भी संसद में उठाएंगी.

गरीब बेटी पर जताया विश्वास : चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की संजना जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ गरीब की बेटी पर विश्वास जता कर टिकट दिया था. यह चुनाव खुद कांग्रेस पार्टी, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिलकर लड़ा था. यह जीत सभी की जीत है, जनता की जीत है.

मेवात के दम पर सजा ताज : जाटव ने कहा कि यह बात सही है कि मुझे भरतपुर लोकसभा के मेवात क्षेत्र कामां और नगर से बहुत अच्छी बढ़त मिली है, लेकिन साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी हमें बढ़त मिली है. सभी के प्यार और सहयोग से ही यह जीत मिल पाई है.

BHARATPUR LOKSABHA SEAT RESULT
पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने संजना जाटव से की मुलाकात (photo : Etv bharat)

इसे भी पढ़ें : जयपुर शहर में भाजपा की हैट्रिक, मंजू शर्मा को मिली प्रदेश में सबसे बड़ी जीत - Rajasthan Election Result 2024

यहां से इतनी बढ़त मिली :

  • कामां से 46,168 मतों की मिली बढ़त.
  • नगर में 16,713 मतों की मिली बढ़त.
  • कठूमर में 8,842 मतों की मिली बढ़त.
  • बयाना में 5,550 मतों की मिली बढ़त.
  • वैर में 3,453 मतों की मिली बढ़त.
  • डीग-कुम्हेर में 2,869 मतों की मिली बढ़त.

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव का रण: अशोक गहलोत का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- छोड़ देनी चाहिए पीएम पद की दावेदारी - Gehlot targets PM Modi

ये रहेंगी प्राथमिकताएं : संजना जाटव ने कहा है कि विकास के मामले में भरतपुर पहले से ही पिछड़ा हुआ है. अब चुनाव जीतने के बाद भरतपुर लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास ही प्राथमिकता रहेगी. क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, पानी, सड़क के क्षेत्र में विकास कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगवाने का प्रयास रहेगा.

जाटों की आवाज संसद में बुलंद करूंगी : संजना जाटव ने कहा कि भरतपुर-धौलपुर के जाट लंबे समय से केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. उनके साथ धोखा हुआ है, लेकिन अब मैं दोनों जिलों को केंद्र में ओबीसी आरक्षण दिलाने की आवाज संसद में उठाऊंगी.

भाजपा की हैट्रिक पर विराम : कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने कुल 5,79,890 मत और भाजपा के रामस्वरूप कोली ने 5,27,907 मत प्राप्त किए हैं. इस तरह कांग्रेस की संजना जाटव ने 51,983 मतों से जीत दर्ज कर मुख्यमंत्री के गृह जिले में भाजपा के विजय रथ और जीत की हैट्रिक पर विराम लगा दिया. जीतने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने विजयी प्रत्याशी संजना जाटव को प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी मतगणना केंद्र पहुंचे और नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव को बधाई दी. साथ ही कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी.

तीन प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को मिले वोट : लोकसभा चुनाव में भरतपुर सीट पर कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना पूरी होने के बाद तीन निर्दलीय प्रत्याशियों से ज्यादा वोट तो नोटा को मिले हैं. निर्दलीय प्रताशी अनीता को 5119 मत, पुरुषोत्तम लाल को 2747 मत और पुष्पेंद्र कुमार को 2386 मत मिले, जबकि नोटा को इन तीनों प्रत्याशियों से अधिक 5443 मत मिले. जबकि 868 वोट रिजेक्ट हुए.

किसको कितने मत मिले :

  • कांग्रेस से संजना जाटव - 5,79,890 मत
  • भाजपा से रामस्वरूप कोली - 5,27907
  • बसपा से अंजिला जाटव - 9508
  • नि. अनीता - 5119
  • नि. पुरुषोत्तम लाल - 2747
  • नि. पुष्पेंद्र कुमार - 2386

भरतपुर लोकसभा सीट परिणाम (Video : Etv bharat)

भरतपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भाजपा के रामस्वरूप कोली को शिकस्त दे दी है. यहां से कांग्रेस की संजना जाटव को 51,983 मतों से जीत मिली है. हालांकि अभी जीत की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. जीत के बाद संजना जाटव ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कहा कि यह मेरी नहीं बल्कि जनता-जनार्दन की जीत है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मेहनत का प्रतिफल है. उन्होंने कहा कि अब वो जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी. साथ ही भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं के विकास व विस्तार का काम करेंगी. इतना ही नहीं लंबे समय से केंद्र में आरक्षण की मांग कर रहे भरतपुर-धौलपुर के जाटों के आरक्षण के मुद्दे को भी संसद में उठाएंगी.

गरीब बेटी पर जताया विश्वास : चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस की संजना जाटव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ गरीब की बेटी पर विश्वास जता कर टिकट दिया था. यह चुनाव खुद कांग्रेस पार्टी, पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह, भंवर जितेंद्र सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मिलकर लड़ा था. यह जीत सभी की जीत है, जनता की जीत है.

मेवात के दम पर सजा ताज : जाटव ने कहा कि यह बात सही है कि मुझे भरतपुर लोकसभा के मेवात क्षेत्र कामां और नगर से बहुत अच्छी बढ़त मिली है, लेकिन साथ ही अन्य क्षेत्रों से भी हमें बढ़त मिली है. सभी के प्यार और सहयोग से ही यह जीत मिल पाई है.

BHARATPUR LOKSABHA SEAT RESULT
पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने संजना जाटव से की मुलाकात (photo : Etv bharat)

इसे भी पढ़ें : जयपुर शहर में भाजपा की हैट्रिक, मंजू शर्मा को मिली प्रदेश में सबसे बड़ी जीत - Rajasthan Election Result 2024

यहां से इतनी बढ़त मिली :

  • कामां से 46,168 मतों की मिली बढ़त.
  • नगर में 16,713 मतों की मिली बढ़त.
  • कठूमर में 8,842 मतों की मिली बढ़त.
  • बयाना में 5,550 मतों की मिली बढ़त.
  • वैर में 3,453 मतों की मिली बढ़त.
  • डीग-कुम्हेर में 2,869 मतों की मिली बढ़त.

इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव का रण: अशोक गहलोत का मोदी पर बड़ा हमला, कहा- छोड़ देनी चाहिए पीएम पद की दावेदारी - Gehlot targets PM Modi

ये रहेंगी प्राथमिकताएं : संजना जाटव ने कहा है कि विकास के मामले में भरतपुर पहले से ही पिछड़ा हुआ है. अब चुनाव जीतने के बाद भरतपुर लोकसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास ही प्राथमिकता रहेगी. क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, पानी, सड़क के क्षेत्र में विकास कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल होगा. युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगवाने का प्रयास रहेगा.

जाटों की आवाज संसद में बुलंद करूंगी : संजना जाटव ने कहा कि भरतपुर-धौलपुर के जाट लंबे समय से केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग कर रहे हैं. उनके साथ धोखा हुआ है, लेकिन अब मैं दोनों जिलों को केंद्र में ओबीसी आरक्षण दिलाने की आवाज संसद में उठाऊंगी.

भाजपा की हैट्रिक पर विराम : कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने कुल 5,79,890 मत और भाजपा के रामस्वरूप कोली ने 5,27,907 मत प्राप्त किए हैं. इस तरह कांग्रेस की संजना जाटव ने 51,983 मतों से जीत दर्ज कर मुख्यमंत्री के गृह जिले में भाजपा के विजय रथ और जीत की हैट्रिक पर विराम लगा दिया. जीतने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने विजयी प्रत्याशी संजना जाटव को प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी मतगणना केंद्र पहुंचे और नवनिर्वाचित सांसद संजना जाटव को बधाई दी. साथ ही कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी.

तीन प्रत्याशियों से ज्यादा नोटा को मिले वोट : लोकसभा चुनाव में भरतपुर सीट पर कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे. मतगणना पूरी होने के बाद तीन निर्दलीय प्रत्याशियों से ज्यादा वोट तो नोटा को मिले हैं. निर्दलीय प्रताशी अनीता को 5119 मत, पुरुषोत्तम लाल को 2747 मत और पुष्पेंद्र कुमार को 2386 मत मिले, जबकि नोटा को इन तीनों प्रत्याशियों से अधिक 5443 मत मिले. जबकि 868 वोट रिजेक्ट हुए.

किसको कितने मत मिले :

  • कांग्रेस से संजना जाटव - 5,79,890 मत
  • भाजपा से रामस्वरूप कोली - 5,27907
  • बसपा से अंजिला जाटव - 9508
  • नि. अनीता - 5119
  • नि. पुरुषोत्तम लाल - 2747
  • नि. पुष्पेंद्र कुमार - 2386
Last Updated : Jun 4, 2024, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.