ETV Bharat / state

सांगोद बनेगा प्रदेश का पहला पीएम सूर्य घर मॉडल टाउन, हर घर में लगेगा सोलर संयंत्र - PM Surya Ghar scheme in sangod

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को उनके विधानसभा क्षेत्र सांगोद में पीएम सूर्यघर योजना का शुभारंभ किया. मंत्री ने कहा कि योजना के तहत हर घर में सोलर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे.

Sangod will become the first PM Surya Ghar Model Town in rajasthan
सांगोद बनेगा प्रदेश का पहला पीएम सूर्य घर मॉडल टाउन, हर घर में लगेगा सोलर संयंत्र
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 14, 2024, 7:48 PM IST

कोटा. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कनवास में पीएम सूर्यघर योजना का शुभारंभ किया. इस पहल से सांगोद प्रदेश में पहला कस्बा बन गया है, जहां घर-घर में सोलर बिजली का उत्पादन हो सकेगा.

मंत्री हीरालाल नागर ने इस दौरान कहा कि योजना के तहत हर घर में सोलर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इसके बाद हर घर सोलर बिजली उत्पादक बनेगा. इसके बाद परिवारों के ऊपर बिजली का खर्च भी बचेगा. साथ ही परिवार आर्थिक सुदृढ़ होंगे. दूसरी तरफ इसे पर्याप्त और गुणवत्ता पूर्ण ऊर्जा भी मिलेगी. मंत्री हीरालाल नागर ने यह भी कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान सोलर एसोसिएशन के साथ मिलकर सूर्य घर योजना को एक वर्ष में क्रियान्वित किया जाएगा. इस योजना के तहत क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और संपन्न भी होगा. इससे पर्यावरण संतुलन भी बढ़ेगा. सांगोद पूरे प्रदेश के लिए मॉडल बनेगा. इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद पंचायत समिति उप प्रधान ओम नागर, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता सहित कई अतिथि मौजूद रहे.

पढ़ें: पढ़ें: चार दशक बाद राजस्थान से हुआ महिला खिलाड़ी भारतीय टीम में चयन, कोटा में हुआ स्वागत

जीएसएस का शिलान्यास भी किया: मंत्री नागर ने कनवास में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ करने के लिए 27 करोड़ की लागत से बनने वाले 132 केवी जीएसएस में का शिलान्यास भी​ किया. इसके अलावा 19.68 लाख की लागत से पशु चिकित्सा उप केंद्र खजूरी का शिलान्यास और 41 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र मंडाप का भी लोकार्पण किया.

कोटा. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने गुरुवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कनवास में पीएम सूर्यघर योजना का शुभारंभ किया. इस पहल से सांगोद प्रदेश में पहला कस्बा बन गया है, जहां घर-घर में सोलर बिजली का उत्पादन हो सकेगा.

मंत्री हीरालाल नागर ने इस दौरान कहा कि योजना के तहत हर घर में सोलर संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इसके बाद हर घर सोलर बिजली उत्पादक बनेगा. इसके बाद परिवारों के ऊपर बिजली का खर्च भी बचेगा. साथ ही परिवार आर्थिक सुदृढ़ होंगे. दूसरी तरफ इसे पर्याप्त और गुणवत्ता पूर्ण ऊर्जा भी मिलेगी. मंत्री हीरालाल नागर ने यह भी कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान सोलर एसोसिएशन के साथ मिलकर सूर्य घर योजना को एक वर्ष में क्रियान्वित किया जाएगा. इस योजना के तहत क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और संपन्न भी होगा. इससे पर्यावरण संतुलन भी बढ़ेगा. सांगोद पूरे प्रदेश के लिए मॉडल बनेगा. इस दौरान जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद पंचायत समिति उप प्रधान ओम नागर, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता सहित कई अतिथि मौजूद रहे.

पढ़ें: पढ़ें: चार दशक बाद राजस्थान से हुआ महिला खिलाड़ी भारतीय टीम में चयन, कोटा में हुआ स्वागत

जीएसएस का शिलान्यास भी किया: मंत्री नागर ने कनवास में बिजली आपूर्ति सुदृढ़ करने के लिए 27 करोड़ की लागत से बनने वाले 132 केवी जीएसएस में का शिलान्यास भी​ किया. इसके अलावा 19.68 लाख की लागत से पशु चिकित्सा उप केंद्र खजूरी का शिलान्यास और 41 लाख की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र मंडाप का भी लोकार्पण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.