ETV Bharat / state

ऑल इंडिया पुलिस स्पेशल शूटिंग कंपटीशन में बिहार की संगीता और पल्लवी ने दिखाया दम, तीसरे-चौथे स्थान पर जमाया कब्जा - Women Police Shooting Competition

Bihar Police: चेन्नई में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस स्पेशल शूटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया. जहां बिहार पुलिस की दो महिला प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने तीसरे और चौथे स्थान पर कब्जा जमाया.

Bihar Police
ऑल इंडिया पुलिस स्पेशल शूटिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 22, 2024, 8:54 AM IST

पटना: बिहार पुलिस की प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संगीता कुमारी और पल्लवी कुमारी ने ऑल इंडिया महिला पुलिस स्पेशल शूटिंग प्रतियोगिता में बिहार का मान-सम्मान बढ़ाया है. वहीं संगीता कुमारी 54 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं, पल्लवी कुमारी 53 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहीं. पुलिस महानिदेशक ने दोनों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं.

"ऑल इण्डिया पुलिस स्पेशल शूटिंग कंपटीशन (महिला) 2024 के 50 यार्ड प्रॉन कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता में बिहार पुलिस की प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संगीता और पल्लवी कुमारी ने क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया. दोनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."- पुलिस महानिदेशक

संगीता और पल्लवी तीसरे-चौथे स्थान पर: आपको बताएं कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में ऑल इंडिया पुलिस स्पेशल शूटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों और अर्ध सैनिक बलों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में कार्बाइन शूटिंग प्रैक्टिस यार्ड्स प्रोन स्नैप शूटिंग में बिहार की प्रशिक्षण पुलिस उपाधीक्षक संगीता कुमारी और पल्लवी कुमारी ने तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित किया है.

चेन्नई में महिला पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता: तमिलनाडु के चेन्नई में चल रहे ऑल इंडिया पुलिस स्पेशल शूटिंग प्रतियोगिता में गुजरात पुलिस की एमजी तोमर ने 59 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बीएसएफ की जहां नूर बेगम 56 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर रहने वाली संगीता कुमारी और चौथे स्थान पर रहने वाली पल्लवी कुमारी को पुलिस महानिदेशक बिहार की ओर से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में GOLD पर निशाना लगाने को तैयार बिहार की विधायक, श्रेयसी सिंह भारतीय टीम में हुई शामिल - Paris Olympics 2024

पटना: बिहार पुलिस की प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संगीता कुमारी और पल्लवी कुमारी ने ऑल इंडिया महिला पुलिस स्पेशल शूटिंग प्रतियोगिता में बिहार का मान-सम्मान बढ़ाया है. वहीं संगीता कुमारी 54 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहीं. वहीं, पल्लवी कुमारी 53 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहीं. पुलिस महानिदेशक ने दोनों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं.

"ऑल इण्डिया पुलिस स्पेशल शूटिंग कंपटीशन (महिला) 2024 के 50 यार्ड प्रॉन कार्बाइन शूटिंग प्रतियोगिता में बिहार पुलिस की प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक संगीता और पल्लवी कुमारी ने क्रमशः तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया. दोनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं."- पुलिस महानिदेशक

संगीता और पल्लवी तीसरे-चौथे स्थान पर: आपको बताएं कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में ऑल इंडिया पुलिस स्पेशल शूटिंग प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों और अर्ध सैनिक बलों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में कार्बाइन शूटिंग प्रैक्टिस यार्ड्स प्रोन स्नैप शूटिंग में बिहार की प्रशिक्षण पुलिस उपाधीक्षक संगीता कुमारी और पल्लवी कुमारी ने तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित किया है.

चेन्नई में महिला पुलिस शूटिंग प्रतियोगिता: तमिलनाडु के चेन्नई में चल रहे ऑल इंडिया पुलिस स्पेशल शूटिंग प्रतियोगिता में गुजरात पुलिस की एमजी तोमर ने 59 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं बीएसएफ की जहां नूर बेगम 56 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर रहने वाली संगीता कुमारी और चौथे स्थान पर रहने वाली पल्लवी कुमारी को पुलिस महानिदेशक बिहार की ओर से सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक 2024 में GOLD पर निशाना लगाने को तैयार बिहार की विधायक, श्रेयसी सिंह भारतीय टीम में हुई शामिल - Paris Olympics 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.