कानपुर: शहर के अटल घाट पर गंगा किनारे जहां एक और तेज हवाएं चल रही थीं. वहीं दूसरी ओर आसमान पर बादल इस तरह छाए थे, जैसे मानो वह गर्मी को दूर कर रहे हों. खुशनुमा मौसम के बीच सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह की कलाकृति को जिस- जिस ने भी देखा उसने मौके पर ही यह संकल्प लिया कि आगामी 13 मई को होने वाले मतदान में जरूर हिस्सा लेंगे. दरअसल कानपुर में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह समेत अन्य अफसरों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के अटल घाट पर कार्यक्रम किया था.
यहां पर सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने इस तरह की कलाकृति बनाई, जिससे यह संदेश जा रहा था कि 13 मई में को अधिक से अधिक लोग मतदान में प्रतिभाग करें. इस मौके पर उपस्थित जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि कानपुर में अटल घाट के अलावा नौ अन्य घाटों पर इसी तरीके से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पहुंचे हुए सभी लोगों से यह अपील की गई कि वह लोकतंत्र के पर्व पर 13 मई को मतदान में जरूर शामिल हों.
पांच दिन पहले घर पहुंचेगी वोटर गाइड और मतदाता पर्ची: जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जो मतदान होगा, उसमें मतदाता के घर 5 दिन पहले ही जहां वोटर गाइड पहुंचेगी. वहीं साथ में मतदाता पर्ची भी भेजी जाएगी. उन्होंने कहा हमारा मकसद है कि, मतदाता को मतदान के दौरान किसी तरीके की दिक्कत ना हो. ऐसे में वोटर गाइड उसके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होगी. बोले साल 2019 में लगभग 54.34 प्रतिशत ही मतदान हुआ था.
लेकिन साल 2024 में इससे ज्यादा मतदाताओं को उत्साह दिखाना होगा और लोकतंत्र के बारे में शामिल होना होगा. कंट्रोल रूम भी बना मतदाता ले सकते मदद: जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह द्वारा शहर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए कंट्रोल रूम भी तैयार कर दिया गया है जिसमें मतदाता मदद ले सकते हैं इसके अलावा उनका कहना है कि वह जिला निर्वाचन कार्यालय से भी मतदान हुआ अन्य जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुईं कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश की मां, पति शन्नू राजभर ने दी मुखाग्नि