छपरा: बिहार के छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक अपने सैंड आर्ट के जरिए हर विषय पर आकर्षक कलाकृति बनाते है. छपरा के इस सैंड आर्टिस्ट को बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. अशोक अपने हाथ के हुनर से काफी अच्छी अच्छी कलाकृति का निर्माण करते है, महापुरुषों की जयंती पर उनकी आकर्षक कलाकृति बनाने के लिए वे काफी मशहूर है. किसी भी विशेष अवसर पर वे सैंड आर्ट के जरिए काफी उत्कृष्ट कलाकारी करते हैं. अशोक ने अपने सैंड आर्ट के माध्यम से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए खूबसूरत सैंड आर्ट बनाया है.
बालू से बनाई रामलला की कलाकृति: अशोक ने बालू से भगवान राम की आकर्षक कलाकृति बनाई है, जिसको लोगों ने काफी सराहा है. उन्होंने अपने सहकलाकार सोनू कुमार, आदित्य कुमार, कौशल कुमार के सहयोग से घंटो की मेहनत के बाद एक आकर्शक कलाकृति को तैयार किया. जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं लोगों ने भगवान राम के इस रूप की पूजा की है और उन्हें माला पहनाया.
पढ़ें : छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक ने दी बापू को श्रद्धांजलि, सरयू नदी के किनारे बालू पर उकेरी तस्वीर